Stocks to watch: बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को लगातार छठवें दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. जी हां Sensex ने 80,956 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.9 फीसदी गिरावट के साथ 80,426 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने भी गुरुवार को 24,818 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.95 फीसद गिरावट के साथ 24,654 के लेवल पर बंद हुआ.
आज यानी मंडे को जब मार्केट ओपन होगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की इन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. ये स्टॉक अलग-अलग कारणों से निवेशकों की रडार पर रहने वाले हैं.
Lemon Tree Hotels Share News
आज यानी सोमवार को निवेशकों के नजर में रहने वाले स्टॉक्स में से लेमन ट्री होटल्स के स्टॉक पर भी रहने वाली है. गौरतलब है कि, लेमन ट्री होटल्स ने 1 अक्टूबर से प्रभावी होने वाले बड़े लीडरशिप बदलावों की घोषणा की है. पतंजलि केसवानी कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे, नीलेंद्र सिंह मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) होंगे, और कपिल शर्मा कार्यकारी निदेशक और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) बनेंगे. इन बदलावों का उद्देश्य कंपनी की नेतृत्व टीम को मज़बूत करना है.
PG Electroplast Share News
आज निवेशकों की नज़र PG Electroplast के शेयर पर रहने वाली है. पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की सहायक कंपनी, पीजी टेक्नोप्लास्ट ने आंध्र प्रदेश के श्री सिटी में ₹1,000 करोड़ में 50 एकड़ ज़मीन खरीदी है. कंपनी की योजना दिसंबर 2026 तक वहाँ अपना पहला दक्षिण भारत प्लांट शुरू करने की है, जिसकी प्रोडक्शन कैपेसिटी 12 लाख रेफ्रिजरेटर प्रति वर्ष होगी, और भविष्य में विस्तार की भी योजना है.
Godrej Agrovet Ltd Share News
सोमवार को निवेशकों की रडार गोदरेज ग्रुप की कंपनी गोदरेज एग्रोवेट के शेयरों पर रहने वाली है. क्योंकि गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री (MoFPI) के साथ 960 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पैसे का इस्तेमाल फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) केंद्रों और इनोवेशन सेंटर्स के निर्माण में किया जाएगा.
Jindal Steel Ltd Share News
आज निवेशकों की नजर जिंदल स्टील के शेयरों पर भी रहने की उम्मीद है. क्योंकि जिंदल स्टील लिमिटेड ने ओडिशा स्थित अपने अंगुल प्लांट में 50 लाख टन प्रति वर्ष (MTPA) कैपेसिटी वाला एक नया ब्लास्ट फर्नेस शुरू किया है. इससे प्लांट की कुल हॉट मेटल प्रोडक्शन कैपेसिटी 40 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 90 लाख टन प्रति वर्ष हो गई है, जो दोगुने से भी ज़्यादा है.
Oil India Limited Share News
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) को अंडमान शैलो ऑफशोर ब्लॉक में विजयपुरम-2 नाम के अपने दूसरे एक्सप्लोरेशन कुएं में प्राकृतिक गैस मिली है. इस कुएं की खुदाई ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) के तहत की गई थी.