Stocks to watch: बीते दिन यानी शुक्रवार को स्टॉक मार्केट के दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. गौरतलब है कि, शुक्रवार की सुबह Sensex ने 82,065 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आख़िर तक 721 अंको की गिरावट के साथ 81,463 पर क्लोज़िंग दी. वहीं Nifty 50 ने शुक्रवार को 25,010 के लेवल पर ओपनिंग दी थी, लेकिन दिन के आख़िर तक ये 25,000 के साइकोलॉजिकल लेवल से नीचे लुढककर 24,837 के लेवल पर बंद हुआ.
मंडे मार्केट में ये शेयर होंगे निवेशकों के राडार पर
गौरतलब है कि सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नजर इन कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि इन कंपनियों ने अपने तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है.
Paras Defence Share News
कल रविवार के बाद सोमवार को जब मार्केट ओपन होगा तो निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की कंपनी Paras Defence के Share पर रहने वाली है. दरअसल इसका कारण यह है कि कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये पर फ्लैट रहा, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के लगभग बराबर है. तो तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 11.5 प्रतिशत बढ़कर 93.2 करोड़ रुपये हो गया.
Mahindra Lifespace Share News
Mahindra Lifespace भी निवेशकों की रडार पर रहने वाला है. इसकी वजह यह है कि कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है, जहां उसे जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है. कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 4 गुना बढ़कर 51.3 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 83% की तीव्र गिरावट आई और यह 32 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 188 करोड़ रुपये था.
Shriram Finance Share News
NBFC Sector की कंपनी Shriram Finance के शेयर पर सोमवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में उसका स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 9% की वृद्धि के साथ 2,156 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,981 करोड़ रुपये था. साथ ही, कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (पीएटी) तिमाही-दर-तिमाही आधार पर मामूली रूप से 0.8% बढ़ा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 2,139 करोड़ रुपये था.
Cipla Share News
फार्मा सेक्टर की कंपनी सिप्ला के स्टॉक पर भी सोमवार को नजर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट जून 2025 की तिमाही के लिए 1291.61 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 1,175.46 करोड़ रुपये की तुलना में 10% अधिक है. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू पहली तिमाही के दौरान 6,957.47 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 6,693.94 करोड़ रुपये था.
Bank of Baroda Share News
अब बात बैंकिंग सेक्टर के सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा की करें तो सोमवार को इन पर भी नजर स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया है, जिसमें उसने प्रॉफिट दर्ज किया है. कंपनी ने बताया कि बैंक ने इस तिमाही के लिए उसके स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 1.8 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 4,458 करोड़ रुपये की तुलना में 4,541.3 करोड़ रुपये थी.