Stocks to Watch on Monday 28 July 2025: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है. लेकिन इसी बीच आपको कहाँ कमाने का मौका मिलेगा और किन शेयरों पर नजरें रहेंगी इस हफ्ते तो चलिए शुरू करते हैं कि क्या है Expert Advice….
Rites Ltd Share News: कंपनी को Bharat Electronics Ltd (BEL) से डिजाइन और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) सेवाएं प्रदान करने के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoA) मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 177 करोड़ रुपये है.
Petronet LNG Share News: कंपनी को पिछली तिमाही में मुनाफा तिमाही दर तिमाही (QoQ) आधार पर 21.8℅ घटकर ₹834 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह ₹1067 करोड़ था. कंपनी की आय (Revenue) भी 3.5 फीसदी घटकर ₹11,880 करोड़ रही, जो कि पिछली तिमाही में ₹12,316 करोड़ थी.
Whirlpool Share News: कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.7℅ बढ़कर 146 करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 145 करोड़ रुपये था. आय में 2.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 2432.3 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 2497 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1,409.00 रुपये पर बंद हुआ.
NTPC Green Energy Share News: Bihar State Power Generation Company Ltd (BSPGCL) के साथ एक समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता बिहार में Battery Energy Storage Project और Renuable Energy Project के डेवलपमेंट के लिए किया गया है. NTPC Green Energy का शेयर शुक्रवार को 1.23 फीसदी की गिरावट के साथ ₹105.61 पर बंद हुआ.
IDFC First Bank Share News: Bank ने Exchange को दी जानकारी में कहा कि जून में समाप्त तिमाही में उसका Net Profit 32.07℅ घटकर ₹462.6 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹681 करोड़ था. बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 5℅ की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर ₹4933 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹4695 करोड़ थी. शुक्रवार को बैंक का Share 3.10℅ की गिरावट के साथ 70.63 रुपये पर बंद हुआ
CDSL Share News: कंपनी ने बताया कि FY 2025 की पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 23.6℅ गिरकर ₹102.4 करोड़ रहा है, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 134 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी की कुल आय में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 0.6℅ की मामूली बढ़त देखने को मिली है और यह बढ़कर 259 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल इसी अवधि में 257.4 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.77 फीसदी की गिरावट के साथ 1,616 रुपये पर बंद हुआ था.
Kotak Mahindra Bank Share News: पहली तिमाही में मुनाफा ₹3,281.7 करोड़ रहा है. सालाना आधार पर इसमें 47.5% की गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल की इसी तिमाही में मुनाफा 6,250 करोड़ रुपये रहा था. नेट इंटरेस्ट इनकम 6.1% की बढ़ोतरी के साथ 6,842 करोड़ से बढ़कर 7,259.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.