Monday Market में Oil India सहित इन शेयरों में दिखेगा एक्शन! जानें डिटेल्स

शेयर बाजार के डिजिटल स्क्रीन पर लाल-हरे संकेतकों के साथ सेंसेक्स और निफ्टी के आंकड़े

Stocks to watch on 17 November 2025: बीते बाजार दिवस यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. जी हां Sensex ने 84,060 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.1 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 84,562 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने शुक्रवार को 25,767 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.12 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,910 के लेवल पर बंद हुआ.

ऐसे में आज यानी सोमवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.

Oil India Share News

आज यानी सोमवार 17 नवंबर को निवेशकों की नज़र ऑयल सेक्टर की कंपनी Oil India के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने शुक्रवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में 28% बढ़कर 1,044 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का रेवेन्यू भी 8.9% बढ़कर 5,456 करोड़ रुपये हो गया. हालाँकि, कंपनी का EBITDA 17.5% घटकर 1,325 करोड़ रुपये रह गया और इसका प्रॉफिट मार्जिन घटकर 24.3% रह गया.

IdeaForge Share News

सोमवार को निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की कंपनी IdeaForge के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी को 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा के रक्षा ऑर्डर मिले हैं. इनमें ZOLT टैक्टिकल UAV नामक नए ड्रोन और हाइब्रिड स्विच V2 नामक एक अन्य ड्रोन के लिए बड़े ऑर्डर शामिल हैं.

Anant Raj Share News

सोमवार को निवेशकों की नज़र अनंत राज के स्टॉक पर रहने वाली है. दरअसल, कंपनी आंध्र प्रदेश में और अधिक डेटा सेंटर बनाने के लिए 4,500 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बना रही है. इसकी सहायक कंपनी, एआरसीपीएल ने राज्य में नए डेटा सेंटर और एक आईटी पार्क बनाने के लिए आंध्र प्रदेश आर्थिक विकास बोर्ड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Godawari Power Share News

मंडे को निवेशकों की नज़र गोदावरी पावर के स्टॉक पर रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने 161 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.5% अधिक है. कंपनी का रेवेन्यू भी 3.2% बढ़कर 1,307 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का EBITDA 5.2% बढ़कर 259 करोड़ रुपये हो गया, और कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 19.8% हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *