Stocks to Watch on Monday 1 September 2025: बीते कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. एक तरफ Sensex 0.34℅ की गिरावट के साथ 79,809 के लेवल पर बंद हुआ था. तो वहीं Nifty 50 ने 0.30℅ की गिरावट के साथ 24,426 पर क्लोज़िंग दी थी.
अब आती है बात कल की यानी, जब मंडे को बाजार ओपन होगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. इनमें वह स्टॉक शामिल है, जो अलग-अलग कारणों से निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं.
RBL Bank Share News
1 सितंबर 2025 यानी मंडे को जब मार्केट ओपन होगा तो निवेशकों की नज़र RBL Bank के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि 29 अगस्त को, RBL Bank ने बताया है कि उसका बोर्ड आगामी 82वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में पैसे जुटाने के लिए शेयरधारकों से अनुमति मांगने पर सहमत हो गया है. बैंक ऐसा इक्विटी या डेट इंस्ट्रूमेंट्स (जैसे बॉन्ड/लोन) जारी करके करने की योजना बना रहा है.
बोर्ड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (QIP) नामक एक प्रक्रिया के ज़रिए बड़े निवेशकों को नए इक्विटी शेयर बेचकर ₹3,500 करोड़ तक जुटाने की अनुमति दे दी है.
PFC Share News
सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (PFC) ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (JBIC) के साथ 60 अरब जापानी येन (करीब ₹3,500 करोड़) उधार लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस पैसे का इस्तेमाल भारत में क्लीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के फंडिंग के लिए किया जाएगा.
BHEL Share News
डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों पर सोमवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि सरकारी कंपनी BHEL ने डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन की यूनिट, डिफेंस मेटलुर्जिकल रिसर्च लैबोरेटरी, हैदराबाद के साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए लाइसेंस एग्रीमेंट किया है. यह समझौता मिसाइलों के लिए विशेष कवर (जिन्हें फ्यूज्ड सिलिका रडार डोम कहा जाता है) बनाने के बारे में है.
PG Electroplast Share News
सोमवार को निवेशकों की नज़र इलेक्ट्रिकल सेगमेंट की मिडकैप कंपनी PG इलेक्ट्रॉप्लास्ट के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट की स्टेप डाउन सब्सिडियरी यानी की उप-कंपनी, जिसका नाम नेक्स्ट जेनरेशन मैन्युफैक्चरर्स है, ने महाराष्ट्र सरकार के साथ अहिल्यानगर के कमरगांव में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश से एक नया कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कारखाना बनाने के लिए एक समझौता किया है