बुधवार मार्केट के लिए निवेशकों पसंद आ रहे ये Top 5 Stock! जानें वजह?

Stocks to Watch: कल यानी बुधवार 29 अक्टूबर को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. चलिए आपको बताते हैं इन शानदार स्टॉक्स के बारे में….

TVS Motor Share News

कल यानी बुधवार को जब बाजार ओपन होगा तो निवेशकों की नज़र Auto Sector की कंपनी TVS Motors के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 37% बढ़कर 662.62 करोड़ रुपये से 906.09 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही कंपनी का रेवेन्यू 29.0% बढ़कर 11,905.43 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 9,228.24 करोड़ रुपये था.

Shree Cement Share News

29 अक्टूबर को जब बाजार ओपन होंगे तो निवेशकों की नज़र सीमेंट बनाने वाली कंपनी Shree Cement के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 76.44 करोड़ रुपये के मुकाबले 308.51 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी का रेवेन्यू राजस्व 17.4% बढ़कर 4,054.17 करोड़ रुपये से 4,761.07 करोड़ रुपये हो गया.

Adani Green Energy Share News

कल निवेशकों की नज़र गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन के स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 25% बढ़कर 515.00 करोड़ रुपये से 644.00 करोड़ रुपये हो गया. वहीं कंपनी का Ebitda 17% बढ़कर 2,217.00 करोड़ रुपये से 2,603.00 करोड़ रुपये हो गया.

Tata Capital Share News

बुधवार को निवेशकों की नज़र Tata Capital के शेयरों पर रहने वाली है. कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर 1,076 करोड़ रुपये से 1,097 करोड़ रुपये हो गया. जबकि कंपनी की टोटल इनकम कुल आय 7.7% बढ़कर 7,750 करोड़ रुपये हुई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 7,192 करोड़ रुपये थी.

M&M Financial Share News

बुधवार को निवेशकों की नज़र महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल के स्टॉक पर रहने वाली है. कंपनी ने बताया है कि उसका नेट प्रॉफिट 45% बढ़कर 389 करोड़ रुपये से 564 करोड़ रुपये हुआ. जबकि कंपनी की टोटल इनकम कुल आय 12.7% बढ़कर 5,049 करोड़ रुपये हुई, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 4,479 करोड़ रुपये थी.

निवेश के पहले करें सेल्फ स्टडी

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *