Stocks to Watch: बीते दिन यानी गुरुवार को स्टॉक मार्केट गिरावट के साथ बंद हुआ. गुरुवार को Sensex ने 80,754 के लेवल पर ओपनिंग दी थी और दिन के आख़िर तक यह 0.87℅ की गिरावट के साथ 80,080 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने गुरुवार की सुबह 24,695 के लेवल पर ओपनिंग दी थी और दिन के आख़िर तक ये 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,500 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में आज जब बाजार खुलेंगे तो निवेशकों की नज़र शेयर बाजार की कई कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. इनमें वह स्टॉक शामिल है, जो अलग-अलग कारणों से मार्केट में एक्शन में रहने वाले हैं.
Reliance Industries Ltd Share News
गौरतलब है कि पहले नंबर पर आज निवेशकों की नज़र में रहने वाली मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि आज रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग होने वाली है. इस मीटिंग में निवेशक रिलायंस के डिजिटल, रिटेल, नई एनर्जी और ऑयल एंड गैस बिजनेस के बारे में समाचार या घोषणाओं पर ध्यान रखेंगे…
JP Power Share News
आज भी इंवेस्टर्स की नज़र पावर सेक्टर की कंपनी जेपी पावर के स्टॉक पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी ने घोषणा की है कि वह मध्य प्रदेश में लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से एक सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने मध्य प्रदेश के बीना में अपने मौजूदा 500 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट (जिसका जेपी बीना थर्मल पावर प्लांट है) के स्थान पर 50 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की योजना पर चर्चा की. गुरुवार को स्टॉक में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा, जिससे स्टॉक की कीमत 18.95 रुपये है.
Maruti Suzuki Share News
आज निवेशकों की नज़र ऑटो सेक्टर की कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि शेयरों ने गुरुवार को अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 14,895 रुपये है. स्टॉक में गुरुवार को 0.26 प्रतिशत की तेज़ी देखने को मिली है, जो कि आगे भी कायम रह सकती है.
Hindustan Aeronautics Limited Share News
आज निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि भारत लड़ाकू जेट इंजन खरीदने के लिए अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) के साथ 1 अरब डॉलर के सौदे पर हस्ताक्षर करने के करीब पहुंच रहा है.