मंडे मार्केट में JK Tyre समेत ये शेयर मार्केट में मचाएंगे धूम! देखें लिस्ट

Stocks to Watch on 22nd December 2025: शेयर बाजार में शुक्रवार को तेज़ी रही और निवेशकों में एक बार फिर नया उत्साह देखने को मिला. जी हां Nifty की क्लोज़िंग 25966 के लेवल पर हुई और उसने अपने 25900 और 25950 जैसे बड़े रजिस्टेंस लेवल को ब्रेक करके क्लोज़िंग दी.

Sensex में भी 400 अंकों से अधिक की तेज़ी रही और वह 85000 के लेवल के करीब आया. इस दौरान निफ्टी 500 इंडेक्स में कुछ स्टॉक अच्छी तेज़ी में रहे. इसी इंडेक्स के कुछ शेयर सोमवार के बाज़ार में भी तेज़ी दिखा सकते हैं. इन स्टॉक में 8% तक की तेज़ी रही. जिस लेवल और वॉल्यूम के साथ ये स्टॉक शुक्रवार को बंद हुए हैं, उनके आधार पर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ये स्टॉक सोमवार के बाज़ार और आगे भी तेज़ी में बने रह सकते हैं.

चलिए आपको बताते हैं निफ्टी 500 इंडेक्स के वे चुनिंदा स्टॉक कौन से हैं, जो शुक्रवार के बाज़ार में 5 से 8% तक की तेज़ी में रहे.

Tata Elxsi Share Latest Updates

Tata Elxsi Ltd के स्टॉक प्राइस शुक्रवार के बाज़ार में तेज़ी में रहे और 8% की तेज़ी के साथ 5,414 रुपए के लेवल पर बंद हुए. टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मार्केट कैप 33.72 हज़ार करोड़ रुपए है. शुक्रवार को टाटा एलेक्सी ने 5,450.00 रुपए का डे हाई लेवल टच किया था. सोमवार के बाज़ार में भी स्टॉक तेज़ी दिखा सकता है.

ITI Ltd Share Latest Updates

ITI Ltd के शेयर प्राइस शुक्रवार के बाज़ार में 309.80 रुपए पर बंद हुए. इस दौरान स्टॉक में 6.65% की तेज़ी रही. कंपनी का मार्केट कैप 30.13 हज़ार करोड़ रुपए है. सोमवार को भी यह तेज़ी जारी रह सकती है.

JK Tyre & Industries Ltd Share Latest Updates

JK Tyre के Share Price में शुक्रवार को 6% तक की तेज़ी देखी गई और यह स्टॉक 485.75 रुपए पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 13.30 हज़ार करोड़ रुपए है. इस स्टॉक ने शुक्रवार को 491.90 रुपए का हाई लेवल देखा था.

Jbm Auto Ltd Share Latest Updates

Jbm Auto के शेयर प्राइस शुक्रवार को 5% की तेज़ी के साथ 572.10 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 13.53 हज़ार करोड़ रुपए है. पिछले सप्ताह यह स्टॉक गिरावट में रहा है और अब इसमें खरीदारी आ रही है.

शेयरों में निवेश से पहले करें ये काम

अक्सर आपको कई जगहों पर शेयरों पर रिसर्च मिल जायेगी लेकिन आपको सिर्फ खबरों को पढ़ के अपनी योजना नहीं बना लेना है. जी हां सबसे पहले आपको ख़ुद भी उन स्टॉक्स पर जितना संभव है रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद भी अगर कहीं कोई कमी रह जाए तो आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *