Stocks to Watch Today 19 November 2025: बीते ट्रेडिंग दिवस यानी 18 नवंबर मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां मंगलवार को Sensex ने 85,042 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 84,673 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं बात अगर NSE के इंडेक्स Nifty 50 की करें तो यह मंगलवार को 26,021 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,910 के लेवल पर बंद हुआ.
गौरतलब है कि, आज यानी बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है, जो अलग-अलग कारणों से निवेशकों की रडार पर रहने वाले हैं.
BLS International Share News
आज जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र BLS International के शेयर पर रहने वाली है. इसका कारण यह है, कि बीएलएस सर्विसेज को स्लोवाकिया से पाँच साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत, कंपनी 80 से ज़्यादा देशों में वीज़ा एप्लिकेशन सेंटर स्थापित और संचालित करेगी. ये सेंटर लोगों को स्लोवाकिया जाने के लिए वीज़ा आवेदन करने में मदद करेंगे.
TCS Share News
बुधवार को निवेशकों की नज़र TCS के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि TCS (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) ने UK के NHS के साथ 5 साल का समझौता किया है. इस समझौते के तहत, टीसीएस एनएचएस की मुख्य बिजनेस सिस्टम और उसके क्लाउड टेक्नोलॉजी प्लेटफ़ॉर्म को एडवांस और मॉडर्न बनाएगी.
IREDA Share News
आज यानी बुधवार को निवेशकों की रडार पर इरेडा का शेयर भी रहने वाला है. इसके पीछे की वजह यह है कि इरेडा बड़े संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहता है. यह पैसे जुटाने का काम क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) नामक एक विधि के माध्यम से किया जाएगा, और यह खबर सीएनबीसी टीवी18 द्वारा इस योजना से परिचित लोगों से मिली जानकारी के आधार पर दी गई है.
HCLTech Share News
बुधवार को निवेशकों की नज़र IT सेक्टर की कंपनी HCL Tech के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि एचसीएलटेक ने कैलगरी, अल्बर्टा में एक नया ऑफिस खोला है. यह कंपनी द्वारा इस सेक्टर में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर मिलकर काम करने के लिए इन्वेस्ट अल्बर्टा के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद हुआ है. नए कार्यालय से पता चलता है कि एचसीएलटेक अल्बर्टा और पूरे कनाडा में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने की योजना बना रही है.
