Stocks to Watch: मंडे को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. जी हां मंडे को Sensex ने 83,435 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.36 फीसदी की तेज़ी के साथ 83,878 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने सोमवार को 25,790 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.42 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,790 के लेवल पर बंद हुआ.
ऐसे में अब आज यानी मंगलवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर बाजार की इन कंपनियों के शेयरों पर रहने वाली है. इन कंपनियों ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट और कॉरपोरेट अपडेट्स दिए है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
HCL Tech Share News
HCL Tech का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 11% गिर गया. कंपनी ने 4,076 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कमाए गए 4,591 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से कम है. फाइनेंशियल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही में HCL के रेवेन्यू में 13% की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने 33,872 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कमाए गए 29,890 करोड़ रुपये से अधिक है. कंपनी ने अपने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
TCS Share News
भारत की जानी-मानी IT कंपनी TCS (टीसीएस) ने पिछले वर्ष की तुलना में अपने नेट प्रॉफिट में 14% की गिरावट दर्ज की है. दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 10,657 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कमाए गए 12,380 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से कम है. कंपनी की बिक्री से होने वाली आय में तीसरी तिमाही में पिछले वर्ष की तुलना में 5% की बढ़ोतरी हुई. यह बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 63,973 करोड़ रुपये थी. कंपनी ने 11 रुपये प्रति शेयर का तीसरा अंतरिम डिविडेंड और 46 रुपये प्रति शेयर का विशेष डिविडेंड घोषित किया.
NBCC Share News
सरकारी स्वामित्व वाली NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी HSCC (इंडिया) लिमिटेड ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के साथ एक समझौता किया है. दोनों कंपनियां भारत में हेल्थकेयर मन्यूफैक्चरिंग और सेवाओं के विकास और समर्थन के लिए मिलकर काम करेंगी.
Krystal Integrated Services Share News
क्रिस्टल इंटीग्रेटेड ने वसई-विरार नगर निगम से नगरपालिका सॉलिड कचड़े के मैनेजमेंट के लिए तीन बड़े ऑर्डर जीते हैं. ये ऑर्डर 5 सालों में लगभग 275 करोड़ रुपये के हैं, साथ ही तीन महीने की तैयारी अवधि भी शामिल है. इस ऑर्डर में सरकारी कचड़े को मैनेज करने वाले नियमों का पालन करते हुए संपूर्ण स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन सेवाएं शामिल हैं.
शेयरों में क्या करना चाहिए
आखिर में बात यहीं रुक जाती है कि इन शेयरों में क्या करें क्योंकि खबरें मिल रही हैं की ये शेयर अच्छा प्रदर्शन करेंगे ऐसे में अब आपको करना सिर्फ ये करना है की थोड़ी सी मेहनत करके खुद से भी एक बार रिसर्च कर लेना चाहिए. जी हां आपको बता दें शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता रहता है ऐसे में आपको किसी भी शेयर में निवेश या ट्रेड से पहले थोड़ी रिसर्च खुद भी कर लेना चाहिए और उसके बाद ही अपनी गाढ़ी कमाई को लगाना चाहिए.

