Site icon SHABD SANCHI

Railway PSU Stock सहित ये शेयर बदलेंगे मंडे मार्केट की चाल! जानें डिटेल

Share Market This Week

Share Market This Week

Stocks to Watch: बीते कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने 6 दिन से चली आ रही बढ़त का सिलसिला तोड़ा और गिरावट के साथ बंद हुआ. ऐसे में शुक्रवार की सुबह Sensex 81,951 पर खुले और दिन के आखिर तक ये 0.85℅ की गिरावट के साथ 81,306 के स्तर पर बंद हुआ. Nifty 50 शुक्रवार को 25,064 के स्तर पर खुली और दिन के आखिर तक ये 0.85℅ की गिरावट के साथ 24,870 के लेवल पर बंद हुआ.

सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट के इन शेयरों पर रहने वाली है. चलिए उन शेयरों के बारे में आपको भी बताते हैं.

RailTel Share News

सोमवार को निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी Railtel पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम से परियोजना प्रबंधन परामर्श (PMC) सेवाएं प्रदान करने के लिए 13 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है. आपको बताएं कंपनी को यह कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2027 तक पूरा करना है.

Titagarh Rail Share News

सोमवार को निवेशकों की नज़र रेलवे सेक्टर की ही कंपनी Titagarh Rail पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को 91.12 करोड़ के ऑर्डर के लिए आधिकारिक मंज़ूरी (लेटर ऑफ ए्क्सेपटेंस) मिल गई है. यह ऑर्डर बनारस लोकोमोटिव वर्क्स से इंजनों के लिए शेल असेंबली बनाने के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर 31 अगस्त 2026 तक पूरा करना है.

JSW Steel Share News

इंवेस्टर की नज़र मेटल सेक्टर की कंपनी JSW Steel पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि ओडिशा सरकार ने कंपनी को 1,472.69 करोड़ का डिमांड नोटिस भेजा है. ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने जून 2024 और जून 2025 के बीच क्योंझर स्थित अपनी जाजंग माइन से पर्याप्त आयरन ओर नहीं भेजा.

TVS Motor Share News

मंडे को इंवेस्टर की नज़र ऑटो सेक्टर की कंपनी TVS Motors पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि ऑटोमोबाइल कंपनी ने वेणु श्रीनिवासन को एक और कार्यकाल के लिए अपने बोर्ड में निदेशक के रूप में बनाए रखने पर सहमति जताई है.

GMR Power & Urban Infra Share News

सोमवार को निवेशकों की नज़र GMR Power के स्टॉक पर रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी के बोर्ड ने सिक्योरिटी जारी करके 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंज़ूरी दे दी है, लेकिन इसके लिए अभी आधिकारिक मंज़ूरी की ज़रूरत है. इसके साथ ही, कंपनी ने तीन स्वतंत्र निदेशकों को अगले पाँच वर्षों के लिए दोबारा नियुक्त करने पर भी सहमति जताई है.

Exit mobile version