Site icon SHABD SANCHI

बुधवार को इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, कमाई का है निवेशकों के पास मौका!

Stocks to Watch: बीते दिन यानी मंगलवार को बाजार तेज़ी के साथ बंद हुआ. इस दौरान, मंगलवार को Sensex ने 81,436 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.39℅ की तेज़ी के साथ 81,857 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने मंगलवार को 25,175 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.51 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 25,175 के लेवल पर बंद हुआ

गौरतलब है कि, बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया, जिनके कारण बुधवार को इन कंपनियों के स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. चलिए बताते हैं आपको इन शेयरों से जुड़ी खबरें…

Marico Share News

Marico ने फाइनेंशियल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही में 447 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटिड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही में दर्ज किए गए 399 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 12% की सालाना बढ़ोतरी को दिखाता है. वहीं, कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 27% बढ़कर 3,537 करोड़ रुपये हो गया.

Motilal Oswal Financial Services Share News

Motilal Oswal ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 565.97 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में दर्ज किए गए 564.52 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से मामूली बढ़ोतरी को दिखाता है. वहीं, इस तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 6% बढ़कर 2,111.66 करोड़ रुपये हो गया.

Ramkrishna Forgings Share News

Ramkrishna Forgings के नेट प्रॉफिट में 35.4% की गिरावट दर्ज की गई और यह 13.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 20.9 करोड़ रुपये था. प्रॉफिट में गिरावट के बावजूद कंपनी के रेवेन्यू में 2.3% की बढ़ोतरी हुई और यह 1,098.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 1,073.7 करोड़ रुपये था.

Hindalco Industries Share News

Hindalco Industries ने कहा कि वह ओडिशा में अपने एल्युमीनियम बिजनेस के विस्तार के लिए 21,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. इसमें अपने एल्युमीनियम स्मेल्टर की क्षमता बढ़ाना और तैयार एल्युमीनियम प्रोडक्ट बनाने वाली नई सुविधाएं स्थापित करना शामिल है, जो उसकी लॉन्गटर्म ग्रोथ डेवलपमेंट योजना का हिस्सा है.

इन स्टॉक्स में क्या करें

आज आपको एक महत्वपूर्ण बात बताएं कि जब भी आप किसी भी शेयर में निवेश करें या किसी भी चीज में अपनी गाढ़ी कमाई लगाएं तो सबसे जरुरी ये होता है की आप उस पर अच्छी रिसर्च कर लें. इतना ही नहीं अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले अगर आपको रिसर्च करना नहीं आता है तो किसी वित्तीय जानकार की मदद लेकर भी निवेश कर सकते हैं.

Exit mobile version