बीते दिन यानी सोमवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली. जी हां सोमवार को Sensex ने 85,640 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,439 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने 26,333 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,250 के लेवल पर बंद हुआ.
अब बात आती है की आज यानी मंगलवार को बाजार में क्या होने वाला है तो आपको बताएं आज इन कंपनियों के स्टॉक निवेशकों के रडार पर रह सकते हैं. दरअसल, कई कंपनियों ने दिसंबर तिमाही के लिए अपने बिजनेस अपडेट दिए हैं, जिसके कारण इन स्टॉक पर मंगलवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है.
MOIL Share News
MOIL ने फाइनेंशियल ईयर 2026 में अपना अब तक का सबसे ज़्यादा प्रोडक्शन हासिल किया. गौरतलब है कि, तीसरी तिमाही में, कंपनी ने 4.77 लाख टन मैंगनीज ओर का प्रोडक्शन किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 3.7% अधिक है और किसी भी तीसरी तिमाही का सबसे ज़्यादा प्रोडक्शन है. साथ ही अप्रैल से दिसंबर तक, कुल प्रोडक्शन 14.21 लाख टन तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.8% अधिक है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से बेहतर माइन योजना, कुशल संचालन, मशीनों के अधिक इस्तेमाल और स्थिर निष्पादन के कारण हुई है.
ONGC Share News
ONGC ने जापान की मित्सुई ओएसके लाइन्स (MOL) के साथ पार्टनरशिप की है. दोनों कंपनियों ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में दो ज्वॉइंट वेंचर कंपनियां बनाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और दोनों कंपनियां इन नई संस्थाओं में निवेश करेंगी.
Dabur Share News
डाबर कंपनी को दिसंबर तिमाही में मांग में सुधार देखने को मिला. GST में बदलाव और कंज्यूमर के बढ़ते भरोसे ने इसमें अहम भूमिका निभाई, जिसमें ग्रामीण इलाकों का प्रदर्शन शहरों की तुलना में बेहतर रहा. होम एंड पर्सनल केयर कारोबार में दोहरे अंकों की मजबूत बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, मुख्य रूप से हेयर ऑयल और ओरल केयर प्रोडक्ट की अधिक बिक्री के कारण. स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में भी पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ोतरी हो सकती है, हालांकि च्यवनप्राश की बिक्री कमजोर बनी हुई है.
Utkarsh Small Finance Bank Share News
31 दिसंबर, 2025 तक बैंक के कुल बकाया लोन 18,306 करोड़ रुपये के थे, जो एक वर्ष पहले के 19,057 करोड़ रुपये से कम है, यानी इसमें 3.9% की सालाना गिरावट आई है. पिछली तिमाही की तुलना में भी बैंक के लोन 1.9% घटकर 18,655 करोड़ रुपये हो गए हैं. बैंक के ज्वॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) लोन में भारी कमी आई है.
Kotak Mahindra Bank Share News
इस प्राइवेट सेक्टर के बैंक के लोन बुक में लगातार बढ़ोतरी हुई है. बीते 31 दिसंबर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए, इसके नेट लोन पिछले वर्ष की तुलना में 16 फीसदी से बढ़कर 4.14 लाख करोड़ रुपये से 4.80 लाख करोड़ रुपये हो गए. रेग्यूलेटरी फाइलिंग में बताया गया है कि लोन पिछली तिमाही की तुलना में भी 3.8% बढ़कर 4.63 लाख करोड़ रुपये हो गए, जो 30 सितंबर, 2025 तक की अवधि के 4.63 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.
शेयरों में क्या करें
इन शेयरों में निवेश से पहले आपको हमेशा एक अच्छी और सटीक रिसर्च करना चाहिए. हालांकि ये खबरें बाजार से आ रही हैं लेकिन आपको अन्य फैक्टर जैसे फंडामेंटल और टेक्निकल पर ध्यान देना चाहिए. गौरतलब है कि अगर आप रिसर्च नहीं कर पा रहे हैं तो किसी वित्तीय जानकार की मदद ले सकते हैं.
