Stocks to watch Today 30 July 2025: बीते कई दिनों से बाजार में गिरावट चल रही थी जो की कल थमी और बाजार में थोड़ी रौनक दिखी अब इसी बीच आज इन स्टॉक्स में बेहतरीन एक्शन दिखाई देगा ऐसे में आपको इनमें क्या पोजिशन बनानी है चलिए जानते हैं.
NTPC Share News: पहली तिमाही वित्त वर्ष 26 में स्टैंडअलोन आधार पर ₹4,774 करोड़ का मुनाफा कमाया, और यह मुनाफा पिछले साल की तुलना में 5.85 फीसदी बढ़ा, जो कि, ₹4,511 करोड़ था. आय 4.2 फीसदी घटकर 44,427 करोड़ से ₹42,572 करोड़ रही, EBITDA 17.4 फीसदी घटकर ₹12,453 करोड़ से ₹10,283 करोड़ रहा.
L&T Share News: L&T का जून तिमाही में ₹3,617 करोड़ का नेट मुनाफा दर्ज किया. यह मुनाफा पिछले साल की तुलना में तकरीबन 30 फीसदी बढ़ा, जो ₹2,786 करोड़ था. Income 15.5 फीसदी बढ़कर ₹63,678 करोड़ रही, मार्जिन 10.2 फीसदी से घटकर 9.9 फीसदी रहा.
Bank Of India Share News: पहली तिमाही में 32.2 फीसदी की ग्रोथ के साथ ₹2,252 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल ₹1,703 करोड़ था. हालांकि, नेट ब्याज आय (NII) 3.3 फीसदी घटकर ₹6,068 करोड़ रही, जो पिछले साल 6,276 करोड़ रुपये थी. ग्रॉस NPA 3.27 फीसदी से घटकर 2.92 फीसदी और नेट NPA 0.82 फीसदी से घटकर 0.75% हो गया.
Star Health Share News: Star Health ने पहली तिमाही FY26 में मुनाफे में 17.7 फीसदी की कमी दर्ज की. कंपनी का मुनाफा पिछले साल के ₹318.9 करोड़ से घटकर ₹262.5 करोड़ रहा. अंडरराइटिंग मुनाफा 48.9% घटकर 140.3 करोड़ रुपये से 71.7 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, नेट प्रीमियम आय में 11.8% की ग्रोथ हुई और यह 3,520 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,938 करोड़ रुपये हो गई.
Dilip Buildcon Share News: पहली तिमाही FY26 में मुनाफे में शानदार 92.4 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की. मुनाफा पिछले साल के 119 करोड़ रुपये से बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, आय में 16.4 फीसदी की कमी आई और यह 3,134 करोड़ रुपये से घटकर 2,620 करोड़ रुपये रही. EBITDA 8.7% बढ़कर 478.6 करोड़ रुपये से 520 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA मार्जिन भी 15.2% से बढ़कर 19.8% हो गया.
Blue Dart Share News: पहली तिमाही FY26 में मुनाफे में 8.6 फीसदी की कमी देखी गई. मुनाफा पिछले साल के ₹53.4 करोड़ से घटकर ₹48.8 करोड़ रहा. इसके बावजूद, आय में 7.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 1,342.7 करोड़ रुपये से अधिक होकर 1,441.9 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA में 3.6% की कमी आई, जो 202 करोड़ रुपये से घटकर 194.7 करोड़ रुपये रहा. EBITDA मार्जिन भी 15.1% से घटकर 13.5% हो गया.