Stocks to Watch: आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. आज Sensex ने 82,147 पर खुले और दिन के आखिर तक ये 0.07℅ की गिरावट के साथ 82,102 पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने भी आज 25,209 पर खुली और दिन के आखिर तक ये 0.13℅ की गिरावट के साथ 25,169 के लेवल पर बंद हुआ.
अब ऐसे में बुधवार को जब बाजार खुलेगा तो इंवेस्टर्स की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक पर रहने वाली है. आइए इन सभी स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
Indian Hotels Share News
कल यानी बुधवार को इंवेस्टर्स की नज़र इंडियन होटल्स के शेयर पर रहने वाली है. इसकी वजह यह है कि 23 सितंबर को, टाटा ग्रुप की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) ने कहा कि उसने राइट्स इश्यू के माध्यम से अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ईएलईएल होटल्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड में 100.83 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.
Cochin Shipyard Share News
बुधवार को निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी कोचिन शिपयार्ड के स्टॉक पर रह सकती है. इसका कारण यह है कि पोर्ट्स, शिपिंग और वाटरवेज़ मंत्रालय ने 23 सितंबर को कहा कि कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने जहाज निर्माण में लंबे समय की साझेदारी के लिए एचडी कोरिया शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंजीनियरिंग (केएसओई) के साथ एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं.
Marksans Pharma Share News
बुधवार को जब मार्केट खुलेगा तो निवेशकों की नज़र फार्मा सेक्टर की कंपनी मार्कसन्स फार्मा के स्टॉक पर रह सकती है. इसका कारण यह है कि मार्कसंस फार्मा लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि उसकी ब्रिटिश सहायक कंपनी, रेलोनकेम लिमिटेड को ब्रिटिश हेल्थ रेग्यूलेटर (एमएचआरए) से 200 और 400 माइक्रोग्राम की खुराक में मोक्सोनिडाइन टैबलेट बेचने की मंजूरी मिल गई है. मोक्सोनिडाइन हाई ब्लड प्रैशर के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है.
HCLTech Share News
बुधवार को निवेशकों की नज़र HCL Tech के शेयर पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि 23 सितंबर को, HCL Tech Ltd ने कहा कि उसने स्वीडन के गोथेनबर्ग की एक जानी-मानी वैश्विक कंपनी के साथ अपने लॉन्गटर्म डिजिटल परिवर्तन समझौते को रिन्यू किया है, जो ट्रक, बस, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, इंजन और ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन बनाती है.