Stock Market Today Update 6 November: बीते ट्रेडिंग दिवस यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था. जी हां मंगलवार को Sensex ने 84,000 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,459 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने मंगलवार को 25,744 के लेवल पर ओपनिंग दी और दिन के आखिर तक ये 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,597 के लेवल पर बंद हुआ.
अब आज यानी गुरुवार को जब बाजार खुलेगा तो निवेशकों की नज़र शेयर मार्केट की कई कंपनियों के स्टॉक रहने की उम्मीद है. इन कंपनियों ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.
BEML Share News
आज निवेशकों की नज़र डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी BEML के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण है कि कंपनी ने अपना तिमाही रिजल्ट घोषित किया है. कंपनी ने बताया कि उसकी इनकम इस क्वार्टर में सालाना आधार पर 6 प्रतिशत गिरकर 48 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि एक साल पहले यह 51 करोड़ रुपये थी. साथ ही कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 2.4% घटकर 860 करोड़ रुपये से 839 करोड़ रुपये रह गया.
Indian Hotels Share News
आज इंवेस्टर्स की नज़र इंडियन होटल्स के शेयरों पर रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने बताया है कि इस क्वार्टर में उसका नेट प्रॉफिट 49 प्रतिशत गिरकर 285 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि एक साल पहले कंपनी का प्रॉफिट 555 करोड़ रुपये था. लेकिन रेवेन्यू के फ्रंट पर कंपनी को कामयाबी मिली, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,826 करोड़ रुपये की तुलना में 12% बढ़कर 2,041 करोड़ रुपये हो गया.
Paytm Share News
फिनटेक कंपनी Paytm ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 98 प्रतिशत घटकर मात्र 21 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 928 करोड़ रुपये था. हालांकि कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 24% बढ़कर 2,061 करोड़ रुपये हो गया है.
SBI Share News
गुरुवार को सभी निवेशकों की नज़र देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI के स्टॉक पर रहने वाली है. दरअसल, बैंक ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, जो कि इस क्वार्टर 21,504.49 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 20,219.62 करोड़ रुपये था. बैंक के नेट इंटरस्ट इनकम भी 3.28 प्रतिशत बढ़कर 42,984 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 41,620 करोड़ रुपये था.
