Axis Bank और Shriram Finance समेत इन शेयरों में बनेगा मोटा पैसा!

Best Share to Buy: स्टॉक मार्केट में GST 2.0 के बाद सेक्टर स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है. नए GST Slab के बाद बाजार के दायरे में ट्रेड कर रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि, मार्केट में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन जारी रह सकता है. कुछ शेयर तो ऐसे हैं जो इन्ट्रा डे में ही अच्छा प्रॉफिट दे सकते हैं.

चलिए आपको बताते मार्केट में आज यानी मंगलवार को कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स ट्रैक कर सकते हैं.

Shriram Finance Ltd Share News

Shriram Finance Ltd के Share Price एक गिरावट के बाद ऊपर की ओर आ सकते हैं. NBFC Stock ने जुलाई माह से लगातर गिरावट झेली है. सोमवार को श्रीराम फाइनेंस के शेयर प्राइस ₹596 के लेवल पर बंद हुए.

गौरतलब है की यदि इन्ट्रा डे में इस स्टॉक पर ट्रेड कर रहे हैं तो इसमें स्टॉप लॉस ₹591 का रखें. सोमवार को स्टॉक ने अच्छी अपसाइड मूव दिखाई थी, लेकिन ऊपरी स्तर से यह स्टॉक फिसल गया. NBFC सेक्टर का यह शेयर पिछले कई दिनों से कमज़ोरी दिखा रहा है लेकिन अब इसमें इन्ट्रा डे लेवल पर अच्छी मूव आ सकती है. इसे 597 रुपए के ऊपर जाने पर खरीदा जा सकता है.

HDFC Life Insurance Company Ltd Share News

लगातार गिरावट के बाद एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भाव अब एक सपोर्ट लेवल पर पहुंचे हैं. इंश्योरेंस सेक्टर को GST में राहत मिली है, जिसके कारण HDFC Life के शेयर प्राइस में सपोर्ट लेवल से खरीदारी आ सकती है.
अब एचडीएफसी लाइफ शेयर सोमवार को 753.75 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे. इस स्टॉक में आज 760 रुपए के इंट्रा डे टारगेट देखने को मिल सकते हैं. इस स्ट्क को 754 रुपए के ओपर जाने पर खरीदा जा सकता है. इसमें स्टॉप लॉस 749 रुपए का रखना चाहिए. इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक कुछ दिनों तक फोकस में रह सकते हैं.

Axis Bank Ltd Share News

Axis Bank के स्टॉक प्राइस सोमवार को 1055 रुपए के लेवल पर बंद हुए हैं. इस स्टॉक में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन से हलचल हो रही है. एक्सिस बैंक के स्टॉक में सोमवार को अच्छा वॉल्यूम आया था. एक्सिस बैंक के शेयर में मंगलवार को 1065 रुपए के अपसाइड टारगेट देखने को मिल सकते हैं. इसे 1055 रुपए के लेवल से ऊपर खरीदें. इसमें स्टॉप लॉस 1051 रुपए का रखा जा सकता है..

पिछले कुछ दिनों की लगातार गिरावट के बाद अब एक्सिस बैंक के शेयर प्राइस ऊपर उठने की कोशिश कर रहे हैं. इंट्रा डे लेवल पर इस स्टॉक में अच्छा मूवमेंट हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *