Site icon SHABD SANCHI

इन स्टॉक्स के चार्ट पैटर्न से मिला तेजी का संकेत, होगा 15% तक का मुनाफा? जानें डिटेल

Indian currency notes arranged in hand symbolizing savings and personal financial planning

Stocks to Watch: पिछले हफ़्ते के आखिरी ट्रेडिंग डे यानी फ्राइडे को बाजार में अस्थिरता देखने को मिली है. जिसकी वजह से Nifty Index गिरावट के साथ क्लोजिंग दिया है. Nifty 50 करीब 17 अंक टूट करके 25492 के लेवल पर क्लोज हुआ है. Nifty की गिरावट में प्रमुख योगदान आईटी और कंज्यूमर स्टॉक में सेलिंग प्रेशर का अधिक माना जा रहा है. निफ़्टी मौजूदा समय में 50 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रही है. जो नियर टर्म में कमजोरी बने रहने का संकेत दे रहा है.

आज 10 नवंबर को खुलेंगे बाजार

इंडियन शेयर मार्केट आज यानी सोमवार 10 नवंबर से खुलेगा. अगर आप आने वाले ट्रेडिंग दिन में निवेश का विचार रख रहे हैं तो आपको DCB Bank और Angel One Ltd के स्टॉक पर फोकस करना चाहिए. जिस पर बोनांजा पोर्टफोलियो के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट कुणाल कांबले ने खरीदारी करने की सलाह दी है.

Angel One (एंजेल वन शेयर) Share News

बाजार विशेषज्ञ कुणाल कांबले ने एंजेल वन शेयर को 2616 रुपए के लेवल पर ट्रेड करने की सलाह दी है. शेयर से 12% तेजी की संभावना जताते हुए 2936 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. सुरक्षा के तौर पर शेयर पर 2458 रुपए का स्टॉप लॉस निर्धारित किया है.

टेक्निकल पर टिप्पणी

Angel One Share के टेक्निकल पर टिप्पणी करते हुए एक्सपर्ट कांबले आगे कहते हैं कि डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन ज़ोन में ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. बीते शुक्रवार को शेयर मजबूत बुलिश कैंडल सपोर्ट के साथ बढ़िया वॉल्यूम के साथ 20 दिन के एवरेज के ऊपर सपोर्ट लेते हुए बंद हुआ है जोकि शेयर में एक स्वस्थ एकम्यूलेशन की ओर संकेत कर रहा है. शेयर लगातार 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है.

DCB Bank (डीसीबी बैंक शेयर) Share News

DCB Bank Share को एनालिस्ट कुणाल कांबले ने 173 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है. शेयर पर 158 रुपए के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा करके 200 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया है. इस शेयर से कुल 15% तेजी की संभावना जताई जा रही है.

क्या कहता है टेक्निकल साइड

वीकली चार्ट पर DCB Bank Share असेंडिंग ट्रायंगल पेटर्न के साथ ब्रेकआउट दे रहा है. इसके अलावा बीते शुक्रवार के दिन शेयर 20 दिन के एवरेज के ऊपर एक महत्वपूर्ण वॉल्यूम का सपोर्ट लेते हुए बुलिश कैंडलेस्टिक के साथ बंद हुआ है. यह सारे फैक्टर शेयर में मजबूत एकम्यूलेशन की ओर संकेत कर रहे हैं. शेयर 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Exit mobile version