Site icon SHABD SANCHI

Adani Ports समेत इन शेयरों में बुधवार को दिखेगा शार्प मोमेंटम! देखें लिस्ट

Stock market trading screen showing price charts and technical indicators

Stocks to Watch on 24th December 2025: बीते दो दिनों यानी सोमवार की बड़ी तेजी के बाद मंगलवार को इंडियन स्टॉक मार्केट मिले जुले प्रदर्शन के साथ बंद हुआ है दरअसल, आज Sensex इंडेक्स 42 अंक लुढ़क करके 85524 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं दूसरी तरफ Nifty इंडेक्स 4 अंक की मामूली तेजी के साथ 26177 के लेवल पर बंद हुआ है. भारतीय शेयर बाजार दोबारा से 24 दिसंबर दिन बुधवार को खुलेगा.

24 दिसंबर को शेयर बाजार खुलने के बाद बाजार की कुछ चुनिंदा कंपनियां है. जिनके शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है दरअसल, इन कंपनियों के संबंध में 23 दिसंबर दिन मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद बड़ी जानकारी बाहर आई है. चलिए आपको बताते हैं इन कंपनियों के शेयरों के बारे में…..

Adani Ports Share News

Adani Ports ने आज यानी मंगलवार को बताया कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कंपनी नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल यानी NQXT को खरीद लिया है. अडानी पोर्ट्स के द्वारा यह खरीदारी शेयर ट्रांसफर के जरिए किया गया है. अडानी पोर्ट्स ने कार्मइकल रेल और पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स को 14.3 8 करोड़ शेयर का अलॉटमेंट किया है.

Vikran Engineering Share News

विक्रान इंजीनियरिंग ने आज मंगलवार को बताया कि उन्हें 2035.26 करोड़ रुपए का एक बड़ा वर्क आर्डर प्राप्त हुआ है. यह बड़ा ऑर्डर Onix रिन्यूएबलस लिमिटेड की तरफ से दिया गया है. इस आर्डर के तहत कंपनी को 600 मेगावाट एसी सोलर पावर प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट का काम पूरा करना है.

Gail Share News

सरकारी कंपनी गेल (इंडिया) या गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया है. जिसके तहत यह सरकारी कंपनी गैस आधारित उर्वरक परियोजना डेवलप करेगी.

Tata Steel Share News

मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद Tata ग्रुप की कंपनी Tata Steel के लिए CCI की तरफ से एक अच्छी खबर आई है. जी हां CCI ने Tata Steel कंपनी को टाटा ब्लूस्कोप स्टील की फुल कंट्रोल वाली अधिग्रहण की मंजूरी प्रदान कर दी है.

Spandana Sphoorty Share News

स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल कंपनी ने मंगलवार को बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि उनके बोर्ड ने 415 करोड़ रुपए इकट्ठा करने के लिए मंजूरी दे दी है. ये पैसा एनसीडी या नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए खट्टा किया जाएगा.

शेयरों में निवेश से पहले करें ये जरूरी काम

अगर आप इन शेयरों में निवेश करना चाहते हैं या ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ख़ुद इन स्टॉक्स से जुड़ी खबरें जुटानी चाहिए उसके बाद फंडामेंटल और टेक्निकल चार्ट देखने चाहिए. अगर आपको यह देखना नहीं आता है तो फिर आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए फिर निवेश करना चाहिए.

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version