गुरुवार को ये शेयर बदलेंगे बाजार की दिशा, इंवेस्टर्स की रहेगी नज़र! जानें डिटेल

₹10 से कम वाले ट्रेंडिंग शेयर का विश्लेषण और मार्केट चर्चा

Stocks to watch today 20 November 2025: बीते दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. जी हां बुधवार को Sensex ने 84,643 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.61 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85,186 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने बुधवार को 25,918 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.55 प्रतिशत की उछाल के साथ 26,052 के लेवल पर बंद हुआ.

अब ऐसे में, आज यानी गुरुवार को कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की नज़र रहने वाली है. ये अलग-अलग खबरों के कारण निवेशकों की रडार पर रह सकते हैं.

Larsen & Toubro Share News

आज यानी गुरुवार को निवेशकों की नज़र Larsen & Toubro के शेयरों पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि भारतीय सेना ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) और बीएई सिस्टम्स को बीवीएस10 सिंधु बनाने का ठेका दिया है, जो बीवीएस10 ऑल-टेरेन वाहन का एक नया और बेहतर वर्जन है. दोनों कंपनियाँ एक लाइसेंस के तहत भारत में इस गाड़ी का निर्माण करेंगी.

HG Infra Engineering Share News

इंवेस्टर्स की नज़र HG Infra Engineering के स्टॉक पर भी गुरुवार को रहने वाली है. इसका कारण यह है कि कंपनी ने घोषणा की है कि उसे डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स से 274.11 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-25ए स्थित डीएलएफ डाउनटाउन फेज-2 प्रोजेक्ट के लिए एक्सेस रोड नेटवर्क (इंफ्रास्ट्रक्चर काम) का निर्माण करेगी.

Oil India Share News

आज गुरुवार को निवेशकों की नज़र ऑयल इंडिया के स्टॉक पर रहने वाली है. इसका कारण यह है कि ऑयल इंडिया ने टोटलएनर्जीज़ के साथ एक तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ताकि वे समुद्र के बहुत गहरे हिस्सों में तेल और गैस की खोज के लिए मिलकर काम कर सकें. इस समझौते से दोनों कंपनियों को महत्वपूर्ण समुद्र में तट से दूर इलाकों का बेहतर ढंग से खोजने में मदद मिलेगी.

Bharat Forge Share

आज डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत फोर्ज के स्टॉक पर भी निवेशकों की नज़र रहने वाली है. इसके पीछे की वजह यह है कि कंपनी के स्टॉक ने बुधवार को अपना 52 वीक हाई लेवल टच किया है, जो कि 1454 रुपये का है. बुधवार को स्टॉक ने 3.56 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 1446 रुपये के लेवल पर क्लोज़िंग दी.

स्टॉक्स में निवेश करने से पहले करें ये काम

अब गौर करने वाली बात यह है की इन स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको ख़ुद से रिसर्च करना चाहिए. उसके बाद ही किसी भी शेयर में निवेश करें अगर आप यह नहीं कर पा रहे हैं तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *