Site icon SHABD SANCHI

Stocks in News: JSW Infra, और J&K Bank समेत Tata Motors फोकस में रहेंगे!

Stocks in News 8 July 2025: बीते दिन बाजार की शुरुआत से लेकर आखिर तक मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिला, जी हाँ शेयर बाजार हफ्ते की शुरुआत में सुस्त रहा, लेकिन कई दिग्गज कंपनियों के स्टॉक में हलचल बनी रही. Titan की बिक्री में तेजी, J&K Bank में नए निवेश, और JSW Infra को नया प्रोजेक्ट मिलने से इन शेयरों में आज जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. चलिए आज खबरों में रहने वाले शेयरों की बात कर लेते हैं.

Tata Motors Share News

टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष (FY) 26 की पहली तिमाही में अपनी लग्जरी ब्रांड Jaguar Land Rover (JLR) की बिक्री में गिरावट दर्ज की है. कंपनी की होलसेल और रिटेल दोनों बिक्री में डबल डिजिट की गिरावट आई है. इसका असर इसके स्टॉक्स में देखने को मिल सकता है.

Titan Share News

Titan ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अपने कंज्यूमर बिजनेस में 20% की सालाना वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने इस दौरान 10 नए स्टोर खोले, जिससे इसका रिटेल नेटवर्क अब बढ़कर 3,322 स्टोर्स पर पहुंच गया है. यह विस्तार आने वाले दिनों में कंपनी के स्टॉक को मजबूती दे सकता है.

Marathon Nxtgen Realty Share News

Mumbai की Real-Esate कंपनी मैराथन नेक्स्ट जेन रियल्टी के शेयरों में नोमुरा ने 4.4 लाख शेयरों की बिकवाली की है. यह सौदा 29 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है. इतनी बड़ी बुक डील के बाद कंपनी के शेयर में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

J&K Bank Share News

गौरतलब है कि, जाने-माने निवेशक मुकेश महावीर अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर बैंक में 1.27% हिस्सेदारी खरीदी है, जो कि करीब 1.40 करोड़ शेयरों के बराबर है. अग्रवाल का इस बैंक में निवेश बाजार को संकेत देता है कि बैंकिंग सेक्टर में संभावनाएं हैं. निवेशकों की नजर अब इस स्टॉक पर बनी रहेगी.

Navin Fluorine Share News

फ्लोरोकेमिकल उत्पादक कंपनी, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 750 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. यह कदम कंपनी के विस्तार और पूंजीगत जरूरतों को पूरा करने के लिए उठाया गया है.

JSW Infrastructure Share News

JSW इंफ्रास्ट्रक्चर को श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी से नया ऑर्डर मिला है. यह खबर कंपनी के लिए सकारात्मक मानी जा रही है.

M&M Share News

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने जून महीने में 83,435 यूनिट्स का उत्पादन किया, जो पिछले साल जून में बनाए गए 69,441 यूनिट्स की तुलना में 20% अधिक है. यह डेटा कंपनी की मजबूत मांग और उत्पादन क्षमता को दर्शाता है.

Exit mobile version