Best Stock: स्टॉक मार्केट में आज यानी 24 दिसंबर को गिरावट देखने को मिली जी हां Sensex 116 अंक गिरकर 85,408 पर बंद हुआ. बाजार में इस कमजोरी के बावजूद 7 BSE लार्ज-कैप शेयर नए 52 वीक हाई पर पहुंचे हैं. ऐसे ब्रेकआउट आम तौर पर बुलिश मोमेंटम का संकेत माने जाते हैं, जो मजबूत बढ़त को दिखाते हैं. आइए सभी स्टॉक के बारे में एक-एक करके जानते हैं.
Hindustan Zinc Share News (हिंदुस्तान जिंक)
Hindustan Zinc के स्टॉक ने ₹632 के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 624.85 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 36% तक की तेजी देखने को मिली है.
Vedanta Share News (वेदांता)
डिविडेंड किंग वेदांता के शेयर ने 599.45 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 598.1 रुपए है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 21% तक की तेजी देखने को मिली है.
Vodafone Idea Share News (वोडाफोन आइडिया)
Vodafone Idea के स्टॉक्स ने 12.21 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 12.02 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 20% तक की तेजी देखने को मिली है.
ShriRam Finance Share News (श्रीराम फाइनेंस)
श्रीराम फाइनेंस के शेयर ने 983.35 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 973.45 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 18% तक की तेजी देखने को मिली है.
Hindalco Share News (हिंडाल्को इंडस्ट्रीज)
Hindalco Share के शेयर ने 882.3 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 864.2 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 11% तक की तेजी देखने को मिली है.
Tata Capital Share News (टाटा कैपिटल)
टाटा ग्रुप के Tata Capital के stocks ने 355 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 343.4 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 8% तक की बढ़त देखने को मिली है.
Eicher Motors Share News (आयशर मोटर्स)
आयशर मोटर्स के शेयर ने 7349.5 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 7300 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 2% तक की बढ़त देखने को मिली है.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

