Site icon SHABD SANCHI

PSU Stock जो हर साल देता है ₹2500 करोड़ का Dividend! उठा लो शेयर?

Stock to Invest: सरकार की हिस्सेदारी वाली कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो सालाना सिर्फ डिविडेंड से ही सरकार का खजाना भरती हैं. LIC जी हां लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने पिछले दिनों वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को ₹7300 करोड़ का चेक बतौर डिविडेंड सौंपा. इसके अलावा भी कई कंपनियां हैं जो लगातार सालाना सरकार को डिविडेंड दे रही हैं. गेल इंडिया भारत सरकार का एक सफल उपक्रम है, जो लगातार सरकार को डिविडेंड देता है.

GAIL India Share News

GAIL (India) Ltd का Share Price कल यानी शुक्रवार को ₹174 के भाव पर बंद हुआ. कंपनी का Market Cap 1.14 लाख करोड़ रुपए है. यह एक हाई डिविडेंड यील्ड शेयर है, जिसकी डिविडेंड यील्ड 4.31 फीसदी है. GAIL India ने पिछले 12 माह में अपने निवेशकों को ₹7.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया है. सरकार के पास इस कंपनी में 51.88% की हिस्सेदारी है और उसके पास कंपनी के 338 करोड़ शेयर हैं. इस हिसाब से सरकार को कुल ₹2540 करोड़ सिर्फ डिविडेंड से मिले.

इसमें FII की हिस्सेदारी

सरकार की यह उन चुनिंदा कंपनियों में से है जो लगातार कमाई करती हैं. सरकार के बड़े हिस्से के अलावा GAIL India में FII की हिस्सेदारी 14.90 फीसदी है. DII के पास कंपनी में 26.50 फीसदी की हिस्सेदारी है. आम जनता के पास कंपनी में 6.70 फीसदी हिस्सेदारी है.

कंपनी के Financial Ratio

GAIL India PSU है, जिसके फाइनेंशियल रेशो ऐसे हैं कि निवेशक उनके आधार पर ही स्टॉक की ओर आकर्षित हो जाए. गेल इंडिया एक लो पीई रेशो वाला स्टॉक है. इसका प्राइस टू अर्निंग (PTE) 11.7 है. यह निवेशकों को लुभा सकता है. इसके अलावा कंपनी की बुक वैल्यू भी 129 रुपए बनी हुई है. स्टॉक प्राइस 174 रुपए के सामने 129 रुपए की बुक वैल्यू को बहुत अच्छी वैल्यू कहा जा सकता है, जिसका अर्थ है कि कंपनी के पास पर्याप्त एसेट हैं. कंपनी की कमाई की बात करें तो इसका रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 13.1 फीसद पर स्थिर है. हालांकि पिछले 3 साल में इस स्टॉक की प्रॉफिटिबिलिटी कम हुई है. इसके अलावा कंपनी की ₹5 हज़ार करोड़ तक की आय नेचुरल गैस बिज़नेस के अलावा होती है.

चार्ट पर यह है स्टॉक की स्थिति

गेल इंडिया के शेयर प्राइस में पिछले दिनों लगातार गिरावट हुई है. जून 2025 में 202 रुपए का लेवल देखने के बाद स्टॉक में लगातार गिरावट आई और वह 170 रुपए के निचले स्तर आ गया. इस तरह स्टॉक में पिछले तीन माह में 15% की गिरावट हुई.

GAIL India के डेली चार्ट पर 170 रुपए के लेवल पर डबल बॉटम स्ट्रक्चर बन रहा है. यह लेवल अब स्टॉक में प्रमुख सपोर्ट लेवल की तरह काम कर सकता है. स्टॉक को 168 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ 190 रुपए के इमिजेट टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है.

Exit mobile version