Share Market Updates 18 August 2025: बीते बाजार दिवस यानी गुरुवार के दिन Auto, FMCG, मेटल सेक्टर में सेलिंग प्रेशर के बावजूद Sensex और Nifty 50 सपाट कारोबार के साथ क्लोज हुए हैं. Nifty 50 इंडेक्स मात्र 11 अंक की तेजी के साथ गुरुवार को 24,631 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं Sensex की बात करें तो यह इंडेक्स 57 अंक की बढ़त के साथ 80597 के लेवल पर बंद हुआ है. भारतीय शेयर आज 3 दिन के अवकाश के बाद आज खुले हैं.
गौरतलब है कि, बाजार के उथल-पुथल माहौल में टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने सोमवार के दिन दो शेयरों पर निवेश करने का सुझाव दिया है.
UNO Minda Ltd Share News (यूनो मिंडा शेयर)
एनालिस्ट ध्रूमिल विठलानी ने यूनो मिंडा शेयर को ₹1145 से ₹1150 पर Buy करने की सलाह दी है. शेयर पर उन्होंने ₹1200 और ₹1220 का टारगेट सेट किया है जो शेयर में करीब 6% तेजी की संभावना को दिखा रहा है. UNO Minda Ltd पर स्टॉप लॉस के तौर पर 1100 रुपए निर्धारित किया है.
इतना ही नहीं ध्रूमिल विठलानी ने बताया कि यूनो मिंडा स्टॉक का RSI इस समय 63.66 के ऊपर पहुंच चुका है जोकि मोमेंटम के इंप्रूव होने का संकेत दे रही है जबकि ADX इस समय 15.7% पर है जो ट्रेंड में मजबूती का सुझाव दे रही है.
Manappuram Finance Ltd Share News (मणप्पुरम फाइनेंस शेयर)
एनालिस्ट धूमिल विठलानी का दूसरा शेयर NBFC सेक्टर के मशहूर कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस का शेयर है. एनालिस्ट का कहना है कि इस Manappuram Finance Ltd को ₹266 के लेवल पर खरीदारी करें. शेयर पर सुरक्षा के तौर पर ₹258 के लेवल पर स्टॉप लॉस लगा ले और टारगेट प्राइस के तौर पर ₹275 और ₹278 देख सकते हैं कुल मिलाकर के इस शेयर से खरीदारी के बाद 5% के रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि डेली चार्ट पर मणप्पुरम फाइनेंस का स्टॉक बीते गुरुवार के दिन 3.95 फीसदी की बढ़त के साथ ₹266 पर बंद हुआ है. शेयर 20 दिन के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज और 50 दिन के एक्सपेंशन मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है और बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है.
Note: आप शेयरों में निवेश करने से पहले से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही खुद भी स्टॉक पर रिसर्च कर सकते हैं.