Site icon SHABD SANCHI

Motilal Oswal MF सहित कई इंवेस्टर्स ने इस शेयर में खरीदी हिस्सेदारी!

Oil India Top Stocks Thursday Market Direction Watchlist

Oil India सहित ये शेयर गुरुवार को बदलेंगे बाजार की दिशा

Stock to Buy: प्लास्टिक के मटेरियल बनाने वाली कंपनी Shaily Engineering Plastics Ltd के शेयरों पर आज दिनभर यानी बुधवार को निवेशकों की नज़र बनी रही. हालांकि स्टॉक में बुधवार को गिरावट देखने को मिली. लेकिन यह स्टॉक अपने लो लेवल से 170℅ से अधिक की तेज़ी के साथ अभी ट्रेड कर रहा था. स्टॉक पर निवेशकों की नज़र इसलिए बनी हुई है क्योंकि कई संस्थागत निवेशकों ने कंपनी में हिस्सेदारी को खरीदा है.

इंवेस्टर्स ने खरीदी हिस्सेदारी

अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA), मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बोफा सिक्योरिटीज और सोसाइटी जेनरल समेत कई बड़े इंवेस्टर्स ने मिलकर कंपनी में 13 लाख से अधिक शेयर (कंपनी का लगभग 2.9%) खरीदे हैं. उन्होंने ये शेयर प्राइवेट इक्विटी फर्म लाइटहाउस फंड्स से शेयर बाजार के माध्यम से 284 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. BSE के आंकड़ों से पता चलता है कि 360 वन ग्रुप, आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड, ट्रस्ट म्यूचुअल फंड, स्टैलियन एसेट प्राइवेट लिमिटेड, सम्यक एंटरप्राइजेज और शुभकाम वेंचर्स समेत कई निवेशकों ने शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स लिमिटेड ने इस खरीद में भाग लिया.

इन निवेशकों ने मिलकर 2,134 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर कंपनी में 2.9% हिस्सेदारी के बराबर 13,33,155 शेयर खरीदे, जिससे सौदे की कुल कीमत 284.49 करोड़ रुपये हो गया.

Lighthouse Funds ने हिस्सेदारी बेची

लाइटहाउस फंड्स ने लाइटहाउस इंडिया फंड III लिमिटेड के माध्यम से निवेशकों को समान कीमत पर 11 अलग-अलग हिस्सों में समान संख्या में शेयर बेचे. इस बिक्री के बाद, शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स में लाइटहाउस का हिस्सेदारी 4.27% से घटकर 1.37% हो गई.

FII भी बढ़ा रहे हैं हिस्सेदारी

कंपनी में FII यानी विदेशी निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. ट्रेंडलाइन के अनुसार, FII ने जून 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी को 7.38% से बढ़ाकर 9.71% कर दिया है.

स्टॉक परफॉरमेंस

पिछले 6 महीने में इस स्टॉक ने 61 प्रतिशत की तेज़ी दिखाई है. वहीं पिछले एक साल में यह स्टॉक 144 प्रतिशत ऊपर बढ़ चुका है. लेकिन पिछले 5 साल में इस स्टॉक ने निवेशकों को 445 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 871.10 रुपये है, तो स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 2670 रुपये है.

आगे क्या?

वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले समय में अच्छा रिटर्न मिल सकता है लेकिन निवेश से पहले आप स्टॉक पर खुद रिसर्च कर लें या फिर किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लेकर शेयर के टेक्निकल और फंडामेंटल पता कर लें.

Exit mobile version