हैवी बाइंग वाला स्टॉक झुनझुनवाला के Portfolio में भी है शामिल! उठा लो?

Stock to Buy: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी NCC Ltd के Stock में आज यानी मंडे को हैवी बाइंग देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयरों में सोमवार को 3 फीसद से ज़्यादा की तेज़ी देखने को मिल रही है. गौरतलब है कि इस तेज़ी के पीछे की वजह कंपनी को अगस्त महीने में ₹788.34 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं. यह ऑर्डर कंपनी के वाटर डिविजन को मिले हैं. बीते शुक्रवार को यह 204.5 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.

कंपनी को मिले झमाझम Order

NCC ने कहा कि उन्हें मिले नए कॉन्ट्रैक्ट राज्य सरकार की एजेंसियों से आए हैं, न कि कंपनी के भीतर से. कंपनी ने यह भी साफ किया कि ये प्रोजेक्ट नियमित व्यावसायिक सौदे हैं, न कि संबंधित पक्ष लेनदेन – यानी कंपनी के प्रमोटरों, उनके परिवारों या समूह कंपनियों का उन एजेंसियों से कोई व्यक्तिगत संबंध या लाभ नहीं है जिन्होंने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट दिए हैं. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे अगस्त 2025 में दो नए वर्क ऑर्डर मिले, जिनकी कुल लागत लगभग ₹788.34 करोड़ (GST हटाकर) है. ये प्रोजेक्ट कंपनी के जल विभाग के लिए हैं.

कैसी है कंपनी की प्रोफाइल

कंपनी इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर में एक बड़ी कंपनी है और पानी, सड़क, भवन, बिजली और माइनिंग जैसे कई सेक्टर्स में प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. इन दो कॉन्ट्रैक्ट के जुड़ने से इसके जल विभाग की ऑर्डर बुक मज़बूत हुई है, जो एनसीसी के बिजनेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

रेखा झुनझुनवाला की है हिस्सेदारी

कंपनी में दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के अनुसार, जून 2025 तक रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी में 66,733,266 शेयर यानी कंपनी की 10.63 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.

Share Performance

बीते साल भर में यह शेयर 35 फीसदी तक गिरा है. लेकिन पिछले 5 साल में इसने निवेशकों को 520℅ का रिटर्न दिया है. स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 330.80 रुपये का है, तो स्टॉक का 52 वीक लो लेवल 170 रुपये का है.

शेयर में क्या बनाएं पोजिशन

विशेषज्ञों की मानें तो शेयरों में खरीदारी की जा सकती है और मुनाफा कमाया जा सकता है. लेकिन आप उससे पहले स्टॉक पर थोड़ी रिसर्च खुद कर सकते हैं. अगर नहीं कर पाते हैं तो आपको किसी वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं फिर ही निवेश करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *