Site icon SHABD SANCHI

मार्केट में गिरावट फिर भी 52-वीक हाई लगा गए ये शेयर, जानें आगे क्या करें!

Stock market chart showing sharp rise, magnifying glass highlighting price movement

Stocks to Watch: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 8 जनवरी को बड़ी गिरावट देखने को मिली. जी हां BSE का बेंचमार्क इंडेक्स Sensex 780 अंक गिरकर 84,180 के स्तर पर बंद हुआ. गौरतलब है कि, आज लगातार चौथे कारोबारी दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली. बाजार में व्यापक कमजोरी के बावजूद BSE 500 इंडेक्स के ये शेयर नए 52-वीक हाई पर पहुंचे, जो पिछले एक साल का उनका सबसे मजबूत स्तर हैं.

आपको बताएं कि ऐसे ब्रेकआउट अक्सर तेजी का संकेत देते हैं और निकट भविष्य में और बढ़त की संभावना दिखाते हैं. आइए अब इन शेयरों के बारे में बताते हैं….

AIA Engineering Share News

AIA Engineering के शेयर ने ₹4170 के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर भाव 4052.1 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 11% तक की तेजी देखने को मिली है.

Bajaj Auto Share News

Bajaj Auto स्टॉक ने 9883.3 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर भाव 9751.85 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 7% तक की तेजी देखने को मिली है.

Polycab India Share News

Polycab India के स्टॉक ने 7947.35 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर प्राइस 7754.85 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 7% तक की तेजी देखने को मिली है.

India Cements Share News

इस लिस्ट में अगला नाम इंडिया सीमेंट के शेयर का है जिसने 485.1 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. अभी इसका वर्तमान शेयर भाव 470.95 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 15% तक की तेजी देखने को मिली है.

NMDC Share News

NMDC के स्टॉक ने 86.84 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया. गौरतलब है कि, इसका वर्तमान में भाव 81.62 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 7% तक की तेजी देखने को मिली है.

Eicher Motors Share News

इसके शेयर ने 7595 रुपए के स्तर पर नया 52 वीक हाई बनाया है अगर इसके ताजा भाव की बात करें तो अभी इसका भाव 7543.2 रुपए है. पिछले एक महीने में इस शेयर में करीब 5% तक की तेजी देखने को मिली है.

क्या करें

सबसे बड़ा अहम सवाल यह है की आखिर इन शेयरों में क्या करना चाहिए और क्या नहीं तो आपको बता दें की इस 52 वीक हाई की खबर से निवेश या ट्रेड करने के बारे में ना सोचें जी हाँ आपको आगे के लिए इन पर विशेष रिसर्च करके ही ट्रेड या निवेश करना चाहिए.

Exit mobile version