गिरते बाजार में कमाना है मुनाफा तो, इन शेयरों पर रखें नज़र, जानें डिटेल्स

Stocks to Watch: आज यानी मंगलवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली. गौरतलब है कि, आज Sensex ने 83,207 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.28℅ की गिरावट के साथ 82,180 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने मंगलवार को 25,580 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 1.38℅ की गिरावट के साथ 25,232 के लेवल पर बंद हुआ.

इतना ही नहीं साथ ही मंगलवार को कई कंपनियों ने अपना क्वार्टर रिजल्ट भी घोषित किया, जिसके बाद कल जब मार्केट खुलेगा तो इन स्टॉक पर निवेशकों की नज़र रह सकती है. तो आइए इन स्टॉक पर एक नज़र डालते हैं.

Persistent Systems Share News

गौरतलब है कि, कंपनी के रेवेन्यू में पिछली तिमाही की तुलना में 5.5% की बढ़ोतरी हुई और यह 3,778.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली तिमाही की तुलना में 6.7 फीसदी घटकर 439.4 करोड़ रुपये रह गया. इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 22 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.

SRF Ltd Share News

SRF लिमिटेड ने बताया कि इस क्वार्टर में उसका परफॉरमेंस बेहद शानदार रहा. जी हां कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस तिमाही में 59.7 फीसदी बढ़कर 432.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का नेट प्रॉफिट 271 करोड़ रुपये था. इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 6.3 फीसदी बढ़कर 3713 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले कंपनी का रेवेन्यू 3491 करोड़ रुपये था. कंपनी ने अपने निवेशकों को 50 प्रतिशत का डिविडेंड यानी 5 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है.

IndiaMART Share News

फाइनेंशियल ईयर 2026 की तीसरी तिमाही में, इंडियामार्ट का नेट प्रॉफिट 55.6% बढ़कर 188.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह 121 करोड़ रुपये था. ऑपरेशन से होने वाली रेवेन्यू में भी 13.4% की बढ़ोतरी हुई और यह पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 354.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 401.6 करोड़ रुपये हो गया.

AU Small Finance Bank Share News

Bank ने बताया कि इस तिमाही में नेट प्रॉफिट 26.3 फीसदी बढ़कर 667.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष यह 528 करोड़ रुपये था. जबकि बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम भी 15.8% बढ़कर 2,341.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 2,023 करोड़ रुपये था.

Cyient DLM Share News

आखिर में Cyient की बात करें तो इसने बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में 2.2% की बढ़ोतरी हुई और यह 10.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.2 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि कंपनी के रेवेन्यू में 31.8% की गिरावट दर्ज की गई और यह 303 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 444 करोड़ रुपये था.

इंवेस्टर्स क्या करें

सबसे अहम और जरूरी सवाल ये होता है की आखिर शेयरों में क्या करें इंवेस्टर्स या ट्रेडर, बता दें इंवेस्टर्स को जब भी किसी भी शेयर में निवेश या ट्रेड करना है तो उससे पहले सबसे पहला काम ख़ुद से रिसर्च करें उसके बाद ही ट्रेड करें. जी हां इन शेयरों से जुड़ी खबरें बाजार से आ रही हैं लेकिन फिर भी आप निवेश करने से पहले एक बार जरूर विश्लेषण कर लें या किसी फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले लें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *