Share Market Update 21 August 2025: बीते कई दिनों के गिरावट वाले बाजार से राहत मिली थी इसी क्रम में आज यानी बुधवार 20 अगस्त को मार्केट उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहे थे. ऐसे में कल एक्शन में रहने वाले कुछ स्टॉक की लिस्ट है आप अपने हिसाब से यहाँ ट्रेडिंग या निवेश की स्ट्रेटजी बना सकते हैं….
Zee Entertainment Share News : आपको बताएं की आदित्य बिरला फाइनेंस ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें कंपनी के विरुद्ध मध्यस्थता पुरस्कार को चुनौती दी गई है. गौरतलब है कि 13 मई को Zee ने बताया था कि मध्यस्थता न्यायाधिकरण ने 12 मई के अंतिम पुरस्कार में आदित्य बिरला फाइनेंस के सभी दावों को खारिज कर दिया था. इस खबर का असर शेयरों पर दिखाई दे सकता है.
RaitTel Share News: रेलटेल को ओडिशा और केरल की सरकारी एजेंसियों से ₹50.42 करोड़ के 2 ऑर्डर मिले हैं. गौर करने वाली बात यह है की यह ऑर्डर आज यानी 20 अगस्त 2025 को मिला है जिसका असर शेयरों में कल नजर आयेगा.
Shree Cement Share News: देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी श्री सीमेंट ने बताया कि Income Tax डिपार्टमेंट ने ₹588.65 करोड़ की पहले की टैक्स मांग को घटाकर 221.72 करोड़ रुपये कर दिया है. यह आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 154 के तहत संशोधन आदेश के बाद हुआ. और कंपनी ने इस संशोधित मांग को लंबित रिफंड के समायोजन से पूरी तरह चुका दिया गया है.
UltraTech Cements Share News : बोर्ड ने India Cements के 2.01 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की मंजूरी दी है, जोकि कुल इक्विटी का करीब 6.49% होगा. ये बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी. इसके बाद India Cements में UltraTech Cements का हिस्सा 81.49% से घटकर 75% पर आ जाएगा. और इस खबर का असर बाजार पर देखने को जरूर मिलेगा.
Godrej Properties Share News : इस कंपनी ने गोदरेज स्काईलाइन डेवलपर्स में 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी ₹9.25 लाख में मौजूदा शेयरधारकों से खरीदी है. नवंबर 2016 में खुली GSDL मुख्य रूप से रियल एस्टेट डेवलपमेंट और पुणे के मामुरडी में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स की बिक्री में लगी है. इसका रजिसटर्ड ऑफिस मुंबई में है. कंपनी ने कारोबारी साल 2025 में 52.7 करोड़ रुपये का
AGI Greenpack Share News: कंपनी को तेलंगाना सरकार की दक्षिण पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से ₹40.61 करोड़ की मांग नोटिस मिली है. यह नोटिस आंध्र प्रदेश गैस पावर कॉरपोरेशन से 2002 से 2022 के बीच कॉन्ट्रैक्ट में तय से ज्यादा बिजली लेने के लिए है.
Jupiter Wagons Share News : सब्सिडियरी, जुपिटर तत्रवागोनका रेलव्हील फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड, को वंदे भारत ट्रेन के लिए व्हीलसेट सप्लाई का लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिला है. 19 अगस्त 2025 को जारी यह LOI 5,376 व्हीलसेट की सप्लाई के लिए है, जिसकी अनुमानित ऑर्डर वैल्यू 215 करोड़ रुपये है.
आप इन शेयरों में जो भी पोजिशन बनाएं आप पहले खुद रिसर्च कर लें या किसी वित्तीय सलाहकार से पूछ लें तभी इन शेयरों में खरीदारी या बिकवाली करें.