Vodafone Idea Share News: शेयर बाजार के लिए दिवाली वीक शानदार रहा है. निवेशकों का जोश देखते ही बन रहा है. जी हां चाहे बात Banking, Financial Sector, Auto, Metal, IT, Defence, Oil & Gas जैसे सेक्टर प्रमुख निवेश थीम बने हुए हैं. इसके साथ ही टेलीकॉम सेक्टर भी जिसमें Bharti Airtel और Jio बेहतर ऑप्शन हैं. इसके साथ ही VI के स्टॉक में भी पिछले कुछ दिनों से हलचल तेज हो गई है. रिटेल निवेशक Vodafone Idea Ltd के शेयर में बहुत दिलचस्पी रखते हैं. उन्हें उम्मीद है कि यह स्टॉक मल्टीबैगर रिटर्न दे सकता है. एक्सपर्ट ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है.
Telecom Sector में कहाँ फिट बैठता है VI
Vodafone Idea Ltd के शेयर फिलहाल 9.00 रुपए के आसपास है. मार्केट कैप 96.97 हज़ार करोड़ रुपए है, लेकिन इसमें कानूनी उलझन है. AGR का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. इसके अलावा कंपनी घाटे में है. कंपनी वित्तीय संकट में है और कर्ज़ बढ़ रहा है. मार्केट कॉम्पिटिशन में कंपनी पीछे है. वोडाफोन आइडिया के शेयर प्राइस वह ग्रोथ हासिल करने में नाकाम रहे हैं, जिससे निवेशकों का विश्वास कमज़ोर हुआ है.
Idea से बेहतर विकल्प टेलीकॉम सेक्टर में हैं
शेयर बाजार के विशेषज्ञ गौरांग शाह ने कहा कि VI के शेयर प्राइस में कोई ग्रोथ नहीं देखी गई है, जिससे निवेशक निराश हैं. साथ ही आगे उन्होंने बताया कि वोडाफोन आइडिया का प्रदर्शन स्थिरता और रिटर्न की उम्मीद रखने वालों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. वोडाफोन आइडिया की बैलेंस शीट में कुछ भी उत्साहजनक नहीं है. अगर आंकड़ों पर गौर करें तो वोडाफोन आइडिया हर महीने अपना सब्सक्रिप्शन बेस खो रही है.
गौरांग शाह ने कहा कि अगर आप दूरसंचार में निवेश करना चाहते हैं तो भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज मौजूद हैं. जियो की बैलेंस शीट रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैलेंस शीट का ही हिस्सा है. जियो सीधे तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के अंतर्गत आती है. उन्होंने कहा कि वोडाफोन आइडिया से बेहतर कंपनियां टेलीकॉम सेक्टर में हैं, जिनका ग्रोथ प्रॉस्पेक्टिव बेहतर है.
उन्होंने कहा कि यदि आप टेलीकॉम सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं मजबूत बैलेंस शीट और बेहतर इन्फ्रा स्ट्रक्चर वाली कंपनियों में निवेश करें.
