Site icon SHABD SANCHI

Share Market से मात्र 5 दिन में 1 लाख के हुए ₹1.40 लाख! गिरते बाजार में यहाँ करें कमाई

Share Market: स्टॉक मार्केट में बीते हफ्ते भर गिरावट ही देखने को मिली है. शेयर बाजार में सप्ताह में कारोबार के दौरान नतीजों का असर रहा है. गौरतलब है कि, इस हफ्ते छोटे और मझौले स्टॉक्स में भी काफी नुकसान देखने को मिला है. BSE Midcap और Smallcap Index ने पिछले हफ्ते की बढ़त को गंवाया वहीं Largcap में लगातार चौथे हफ्ते की गिरावट देखने को मिली.

Nifty 50 का ये हाल रहा

वहीं अगर बात Nifty 50 की करें तो इस हफ्ते के अंत में 24850 के स्तर से भी नीचे बंद हुआ है. हालांकि हफ्ते के दौरान स्टॉक स्पेस्फिक एक्शन देखने को जरूर मिला है. इस दौरान 25 से ज्यादा Small Cap ऐसे रहे जहां 10 से 40℅ तक का रिटर्न देखने को मिला. हफ्ते के 5 सत्र में इन स्टॉक्स के निवेशकों के औसतन 1 लाख रुपये बढ़कर 1.4 लाख रुपये तक बन गए.

बाजार का प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा

हफ्ते BSE Sensex 294.64 अंक यानी 0.36% गिरकर 81,463.09 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 50 131.4 अंक यानी 0.52% टूटकर 24,837 पर बंद हुआ. इस महीने अब तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में करीब 2.5% की गिरावट दर्ज की गई है.

Mid Cap और Small Cap के शेयरों में भी गिरावट रही. BSE Mid Cap इंडेक्स 1.7% और स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5% नीचे गया. बीएसई लार्जकैप इंडेक्स लगातार चौथे हफ्ते गिरा और इस हफ्ते 0.7% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

Foreign Institutional Investors (विदेशी संस्थागत निवेशकों FII) ने इस हफ्ते भी शेयर बाजार में बिकवाली जारी रखी. ये उनकी लगातार चौथे हफ्ते की बिकवाली रही उन्होने हफ्ते में 13,552.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

वहीं, Domestic Institutional Investors (घरेलू संस्थागत निवेशकों DII) ने खरीदारी की और 17,932.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, इसके साथ यह लगातार 14वां हफ्ता रहा जब DIIs ने बाजार में निवेश किया. इस महीने अब तक FIIs ने कुल 30,508.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं, जबकि DIIs ने 39,825.97 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं.

इस Sector में रही सबसे ज्यादा गिरावट और यहाँ बढ़त

सेक्टर के हिसाब से बात करें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.7% की गिरावट आई. निफ्टी रियल्टी में करीब 5%, IT में 4% और Oil & Gas व FMCG इंडेक्स में 3.5% की गिरावट रही. हालांकि, निफ्टी बैंक, फार्मा और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में हल्की बढ़त देखने को मिली.

यहाँ हुई खूब कमाई

हफ्ते के दौरान 25 स्मॉलकैप में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है. वहीं 5 स्टॉक 20℅ से ज्यादा बढ़े हैं. एक स्टॉक 40℅ बढ़ा है. वहीं 10 फीसदी से ज्यादा नुकसान वाले स्टॉक्स की संख्या 10 से ज्यादा रही सबसे ज्यादा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 35 फीसदी गिरा.

बढ़ने वालों में Infobeans Technologies हफ्ते में 40 फीसदी, KIOCL हफ्ते के दौरान 24 फीसदी, Tilaknagar Industries इस दौरान 24 फीसदी, Master Trust 22 फीसदी और SML Isuzu हफ्ते के दौरान 20 फीसदी बढ़ा है. पीएनबी गिल्ट्स, फोर्स मोटर्स , डेटामेटिक्स ग्लोबल में 15 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही. बोरोसिल रीन्यूएबल, एवेरेडी इंडस्ट्रीज, एस एच केलकर, वीएसटी टिलर्स 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं.

Exit mobile version