Stock Market Outlook : पिछले सप्ताह भारतीय Stock Market में जबरदस्ती की देखने को मिली थी। सेंसेक्स में करीब 780 अंक और निफ्टी में लगभग 240 अंक की बढ़ोतरी भी देखी गई है। इस तेजी से निवेश करने वाले लोगों में एक उत्साह बढ़ गया है लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है, क्या यह रैली इस हफ्ते भी जारी रहेगी या बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी।
एक्सपर्ट्स की राय, ये कारक तय करेंगे दिशा
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार इस सप्ताह बाजार के दिशा कई प्रकार के प्रमुख कारण पर निर्भर करेगी। पहला तिमाही नतीजे पर, आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टीसीएस समेत कहीं बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे इस हफ्ते जारी होने वाले हैं अगर रिजल्ट की उम्मीद बेहतर आई तो बाजार को मजबूती मिल सकती है।
दूसरा विदेशी निवेशकों का रुख, सितंबर में विदेशी निवेशक ने भारतीय शेयर बाजार में करीब 23850 करोड रुपए का निकासी किया था। यदि यह ट्रेंड जारी रहा तो बाजार पर दबाव बना रह सकता है।
तीसरा वैश्विक संकेत पर, डॉलर की मजबूती, अमेरिकी ब्रांड और कच्चे तेल की कीमत आदि से भी बाजार प्रभावित हो सकता है। अंतिम और चौथा कारक घरेलू आर्थिक डाटा, बैंकिंग सेक्टर के डाटा और pmi रिपोर्ट आदि महंगाई दर जैसे संकेत भी निवेश करने वाले लोगों की धारणा तय करते हैं।
कौन से सेक्टर रहेंगे फोकस में?
इस सप्ताह आईडी सेक्टर बैंकिंग सेक्टर और ऑटो इंडस्ट्री पर निवेश करने वाले लोगों की नजर रहेगी। अगर आईटी कंपनी के नतीजे बेहतर मिलते हैं तो बाजार में नई तेजी देखने को मिल सकती है। वही बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयर भी निवेश करने वाले लोगों के ध्यान में रहेंगे।
निवेशकों के लिए रणनीति क्या होनी चाहिए?
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेश करने वाले लोग को इस सप्ताह सावधानी के साथ कदम बढ़ाना चाहिए। लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करने वाले लोगों को फंडामेंटल स्ट्रांग शेर पर ही टिके रहना चाहिए। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को प्रॉफिट बुकिंग और स्टॉप लॉस प्लानिंग करनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाह को सुनकर अचानक बाजार में निवेश नहीं करना चाहिए।
कुल मिलाकर, Stock Market इस सप्ताह अपना मिला जुलाई रुख रख सकते हैं। अगर तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेत पॉजिटिव देखते हैं तो बाजार नहीं ऊंचाइयां छू सकता है।