Stocks to Watch in New Year 2026: साल 2025 के आखिरी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. बुधवार को Sensex ने 84,793 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.64 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 85,220 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं Nifty 50 ने बुधवार को 25,971 के लेवल पर ओपनिंग दी, और दिन के आखिर तक ये 0.74 प्रतिशत की तेज़ी के साथ 26,129 के लेवल पर बंद हुआ.
कुछ ही घंटों बाद साल 2026 शुरू हो जाएगा. ऐसे में निवेशक नए साल के पहले दिन इन कंपनियों के स्टॉक पर नज़र रख सकते हैं. क्योंकि इन कंपनियों के अपने कॉरपोरेट अपडेट्स के कारण निवेशकों की नज़र में रहने वाले हैं.
NCC Share News
गौरतलब है कि इस NCC कंपनी में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी है, NCC Ltd के शेयरों पर गुरुवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. दरअसल, कंपनी ने दिसंबर 2025 में मिले ऑर्डर की जानकारी दी है. कंपनी को दिसंबर 2025 में कुल 1,237.24 करोड़ रुपये के चार नए ऑर्डर मिले हैं. इनमें से 704.67 करोड़ रुपये के ऑर्डर बिल्डिंग डिविजन से संबंधित हैं, जबकि 532.57 करोड़ रुपये के ऑर्डर ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट को मिले हैं.
Paytm Share News
कंपनी ने बताया कि पहले की घोषणा के मुताबिक और SEBI के नियमों का पालन करते हुए, कंपनी ने समूह की 3 कंपनियों में शेयरों की खरीद पूरी कर ली है. कंपनी ने एडमिरेबल सॉफ्टवेयर लिमिटेड का 100% स्वामित्व, मोबिक्वेस्ट मोबाइल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में शेष 34.29% हिस्सेदारी और ऊर्जा मनी प्राइवेट लिमिटेड में शेष 32.53% हिस्सेदारी खरीदी है.
Zaggle Prepaid Ocean Services Share News
Zaggle Prepaid Ocean के स्टॉक पर गुरुवार को निवेशकों की नज़र रहने वाली है. दरअसल, SEBI के नियमों के मुताबिक, कंपनी ने शेयरधारकों को बताया कि ज़ैगल प्रीपेड ओशन सर्विसेज लिमिटेड ने वीज़ा वर्ल्डवाइड प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है. इस समझौते को 7 साल के भीतर पूरा किया जाना है.
Great Eastern Shipping Company Share News
ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी ने 31 दिसंबर, 2025 को लगभग 51,565 टन डेडवेट क्षमता वाले एक पुराने मिडियम रेंज के तेल टैंकर को खरीदने पर सहमति जताई है. यह जहाज 2013 में दक्षिण कोरिया में निर्मित किया गया था और वित्त वर्ष 2026 की चौथी तिमाही में कंपनी के बेड़े में शामिल होने की उम्मीद है.
शेयरों में क्या करें
बाजार में कल नई शुरुआत के साथ आपको नए नए स्टॉक के बारे में जान लेना चाहिए जो आपको मुनाफा करा सकते हैं. हालांकि हमने आपको शेयरों के बारे में जानकारी तो दी है. लेकिन जब भी आप निवेश या ट्रेड करने जाएं उससे पहले एक बार ख़ुद रिसर्च करें या फिर किसी भी वित्तीय जानकर की मदद ले लें उसके बाद ही निवेश करें.

