Stocks to Watch on 23rd December 2025: बीते दिन यानी सोमवार 22 दिसंबर को शेयर बाजार एक बार फिर से तेजी के साथ बंद हुआ है. शुक्रवार की तेजी के बाद सोमवार यानी कि कल भी सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी उछाल के साथ बंद हुए हैं. आज बाजार दोबारा से 23 दिसंबर दिन मंगलवार को खुलेंगे.
बीते दिन सोमवार 22 दिसंबर को शेयर बाजार बंद होने के बाद बाजार की कई सारी कंपनियों से जुड़ी हुई बड़ी जानकारियां बाहर आई है. इन खबर का असर आज 23 दिसंबर दिन मंगलवार के सत्र में इन कंपनी के शेयर में देखने को मिल सकता है. जिस वजह से इन सभी स्टॉक पर आपको जरूर फोकस करना चाहिए.
UPL Share Latest News
आज मंगलवार को केमिकल कंपनी UPL Stock फोकस में रहेगा. गौरतलब है कि सोमवार को कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने अपनी सब्सिडियरी कंपनी एडवांटा होल्डिंग्स बी.वी. की मदद से हाइब्रिड सीड्स वियतनाम कंपनी लिमिटेड कंपनी का अधिग्रहण करने जा रही है.
Satvik Green Energy Share News (सात्विक ग्रीन एनर्जी शेयर)
सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद सात्विक ग्रीन एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने जानकारी दी कि उनकी सब्सिडियरी कंपनी सात्त्विक सोलर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को 486 करोड़ रु का आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर के तहत कंपनी को सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल की सप्लाई करनी है.
Adani Energy Solutions Share News (अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस शेयर)
अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंडे को मार्केट बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उनकी पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी कंपनी अडानी ट्रांसमिशन स्टेप 1 लिमिटेड ने एक नई सब्सिडियरी ATSOL Global IFSC Limited की स्थापना किया है.
GPT Share News (जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स शेयर)
इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की कंपनी GPT इंफ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने शेयर बाजार बंद होने के बाद सोमवार को बताया कि उन्हें 670 करोड़ रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है ये आर्डर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI की तरफ से दिया गया है.
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर
ऑटो उपकरण बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने सोमवार को जानकारी दी है कि उनकी बोर्ड ने अपनी इनडायरेक्ट सब्सिडियरी कंपनी मदरसन ग्लोबल इन्वेस्टमेंट बीवी की मदद से नेक्सांस ऑटोइलेक्ट्रिक जीएमबीएच और इलेक्ट्रोकॉन्टेक्ट जीएमबीएच के ऑटोमोटिव वायरिंग हार्नेस व्यवसाय के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. यह अधिग्रहण €207 मिलियन में किया जाएगा.
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

