Site icon SHABD SANCHI

Independence Day 2025: बंद हैं शेयर बाजार! 3 दिन लगातार मार्केट रहेंगे बंद?

79th Independence Day 2025: आज का दिन किसे याद नहीं होगा जी हां आज वही दिन है जिस दिन हम अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुए थे. 15 अगस्त को ही भारत देश को आजादी मिली जिसके उपलक्ष्य में आज देश 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर देश भर में राष्ट्रीय अवकाश (National Holiday) है.

यही वजह है कि, इस अवसर पर शेयर बाजार भी बंद रहेंगे. जी हां, आज BSE और NSE में कोई कारोबार नहीं होगा. यही नहीं, कल और परसों भी शेयर बाजार बंद हैं. क्योंकि कल शनिवार है और परसों रविवार जो की हमेशा के तरह ही बाजार के छुट्टी के दिन होंगे. अब कारोबार के लिए शेयर बाजार अगले सोमवार यानी 18 अगस्त 2025 को खुलेगा.

गुरुवार को कैसा रहा बाजार का हाल

इंडियन स्टॉक मार्केट गुरुवार को फ्लैट खुले थे. शाम में कारोबार की समाप्ति पर BSE Sensex 57.75 अंकों या 0.07℅ की तेजी के साथ 80,597.66 अंक पर था. इसी तरह Nifty 50 Index भी मामूली बढ़त के साथ 24,600 अंक पर पहुंच गया था. इस दौरान व्यापक बाजार में मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में बिकवाली का दवाब था. तभी तो NSE मिड-कैप इंडेक्स 0.3℅ और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी लुढ़क गए.

Top Gainers और Loosers ये रहे

Nifty में, Wipro 2℅ की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा. इसके बाद इटरनल (Zomato) 1.71℅ और Infy (इंफोसिस) 1.50℅ बढ़ कर बंद हुआ. वहीं टॉप लूजर्स में Tata Steel (टाटा स्टील) में 2.81℅ की गिरावट आई. उसके बाद अडानी पोर्टस 1.38℅ और हीरो होंडा 1.27℅ डाउन रहा.

Bank और Insurance Office भी रहेंगे बंद

देश की आजादी मतलब हमारी और आपकी आजादी और इससे बड़ा क्या ही हो सकता है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बैंकिंग क्षेत्र के नियामक रिजर्व बैंक समेत तमाम बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही बीमा दफ्तर में भी आज अवकाश है. अवकाश आज हो क्यों ना क्योंकि हमारे वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर आजादी दिलाई थी.

अगले दिन कैसा खुलेगा बाजार

अब तक तो बात हुई कैसा रहा बाजार अब आपको बता दें की आने वाले बाजार दिन यानी सोमवार को बाजार एक बार फिर सामान्य रूप से न्यूट्रल ही खुलेंगे ऐसे में आपकी रणनीति स्पेसिफिक स्टॉक वाइज होनी चाहिए.

Exit mobile version