Stock Market Updates 23 October 2025: Diwali पर हुई Muhurat Trading के टाइम सत्र में शेयर बाजार ने उत्साह के साथ शुरुआत की, लेकिन मुनाफावसूली के चलते अधिकांश बढ़त गँवा दी. हालांकि बाजार आखिर में मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशक अब आने वाले तिमाही नतीजों, वैश्विक ब्याज दरों और कच्चे तेल की कीमतों पर नज़र रखेंगे. PL कैपिटल के हेड ऑफ एडवाइजरी विक्रम कसाट ने कहा कि भारतीय इक्विटी बाजार का दीर्घकालिक दृष्टिकोण अभी भी सकारात्मक बना हुआ है.
आज ये स्टॉक रहेंगे फोकस में
आज के कारोबार में HUL, कोलगेट-पामोलिव, लॉरस लैब्स और वर्धमान टेक्सटाइल्स जैसे दिग्गज शेयरों पर बाजार की नजर रहेगी. इन सभी कंपनियों के दूसरे तिमाही के नतीजे आज घोषित किए जाने वाले हैं, जिनसे उनके स्टॉक के मूवमेंट पर असर पड़ सकता है.
Reliance Industries (RIL) Share News
रिलायंस ने पिछले हफ्ते मिडिल ईस्ट से कच्चे तेल की खरीदारी की है और आगे और ऑर्डर देने की संभावना जताई है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इराक के बसरा मीडियम, अल-शहीन और कतर लैंड क्रूड के कुल 2.5 मिलियन बैरल खरीदे हैं. माना जा रहा है कि पश्चिमी देशों द्वारा रूसी तेल पर दबाव के चलते रिलायंस अब अपने सोर्सिंग पैटर्न में बदलाव कर रही है.
UCO Bank Share News
गौरतलब है कि, PSU यूको बैंक ने अपनी मौजूदगी बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. बैंक अगले पांच महीनों में 150 नई शाखाएं खोलने की योजना बना रहा है. फिलहाल यूको बैंक की देशभर में 3,322 शाखाएं हैं, जो मार्च 2026 तक बढ़कर 3,472 हो जाएंगी. बैंक के MD और CEO अश्विनी कुमार ने कहा कि यह निर्णय बैंक के विस्तार और ग्राहक पहुंच को मजबूत करने की दिशा में लिया गया है.
Jindal Steel Share News
जर्मनी की थिसेनक्रुप (Thyssenkrupp) कंपनी भारत की जिंदल स्टील इंटरनेशनल को अपनी यूरोपीय स्टील इकाई “थिसेनक्रुप स्टील यूरोप” के वित्तीय विवरणों तक अधिक पहुंच देने जा रही है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जिंदल स्टील ने पिछले महीने इस यूरोपीय कंपनी को खरीदने के लिए रुचि दिखाई थी. Thyssenkrupp के CEO मिगुएल लोपेज़ ने कहा कि दोनों कंपनियों के बीच बातचीत काफी “गंभीर और प्रगति पर” है.
Tata Motors Passenger Vehicles
टाटा के पैसेंजर व्हीकल्स ने नवरात्रि से लेकर दिवाली तक सिर्फ 30 दिनों में एक लाख से ज्यादा वाहनों की डिलीवरी की है, जो पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत की वृद्धि है. कंपनी के MD और CEO शैलेश चंद्रा ने कहा कि SUV और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली है.
Torrent Pharma Share News
फेयर ट्रेड रेगुलेटर CCI ने टोरेंट फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा JB केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स में हिस्सेदारी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. यह सौदा 19,500 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. CCI की मंजूरी स्वैच्छिक संशोधनों के साथ आई है, जो दोनों कंपनियों द्वारा प्रस्तावित किए गए थे.
Ola Electric Share News
Ola के एक इंजीनियर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है. 38 वर्षीय के अरविंद कंपनी में 2022 से कार्यरत थे और अपने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कथित उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने 28 सितंबर को बेंगलुरु स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या का प्रयास किया था.
सभी शेयरों पर खुद भी करें रिसर्च
अब बात आती है की इन शेयरों में निवेश करने से पहले थोड़ी रिसर्च आपकी खुद की होनी चाहिए अगर आप ये रिसर्च नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आपको किसी अच्छे वित्तीय सलाहकार की मदद लेनी चाहिए.
