Indian Stock Market: आज शेयर बाजार में तेजी रही जी हां Sensex 900 से अधिक अंकों के साथ खुला और 600 से ज्यादा अंकों के साथ क्लोज हुआ. दिन में कारोबार के दौरान इसमें 1100 से अधिक अंकों की तेजी आई थी. एक तरफ दिन भर बाजार में जहां तेजी रही और कई शेयरों ने निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया तो वहीं कुछ नुकसान में भी रहे. लेकिन अब बात आती है मुद्दे की जी हां सबसे अधिक नुकसान Indian Infotech & Software Ltd के शेयर में हुआ है.
20 फीसदी का लगा लोवर सर्किट
इंडियन इंफोटेक शेयर में सोमवार को लोअर सर्किट लगा और यह करीब 20℅ तक गिर गया. इसके साथ ही इसकी कीमत ₹1 से भी कम हो गई और आज यानी सोमवार को गिरावट के बाद इसका भाव 95 पैसे पर आ गया है. हालांकि इसका 52 हफ्ते का हाई 1.55 रुपये है. यह आंकड़ा 19 नवंबर को पहुंचा था. हालांकि इसका 52 हफ्ते का लो देखें तो यह 71 पैसे है. 7 मई को यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंचा था. इससे पहले यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे चुका है.
भयंकर तेजी के बाद औंधे मुँह गिरा शेयर
आपको बताएं गुरुवार को यह शेयर 1.18 रुपये पर बंद हुआ था. और उसके बाद 3 दिन बाजार बंद रहे. फिर सोमवार को जब मार्केट खुले तो यह शेयर 1.20 रुपये पर खुला था. यानी सुबह मार्केट खुलते ही इसमें तेजी आ गई. लेकिन कुछ ही देर बाद इसमें गिरावट शुरू हो गई. अंत में यह शेयर 19.49% की गिरावट (करीब 20% का लोअर सर्किट) के साथ बंद हुआ. सोमवार को इसी शेयर में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा.
1 लाख के बना चुका है ₹30 लाख
इस शेयर के इतिहास की बात करें तो यह शेयर इससे पहले निवेशकों को शानदार रिटर्न दे चुका है. जनवरी 2021 में इस शेयर की कीमत करीब 33 पैसे थी. एक साल बाद यानी जनवरी 2022 में यह शेयर चढ़कर 9.87 के स्तर पर पहुंच गया था. ऐसे में एक साल में इसका रिटर्न करीब 2900 प्रतिशत रहा. अगर आपने जनवरी 2021 में इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो एक साल बाद जनवरी 2022 में उन एक लाख रुपये की कीमत बढ़कर 30 लाख रुपये हो चुकी होती.
कंपनी का क्या है बैकग्राउंड
यह एक NBFC है. इसका मुख्य काम रिटेल और कॉर्पोरेट के लिए लोन मुहैया कराना है. कंपनी की शुरुआत 1982 में हुई थी. यह कंपनी उन कंपनियों के शेयर भी खरीदती और बेचती है, जिनके आगे बढ़ने की संभावना होती है. BSE की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक इसका मार्केट कैप 160.49 करोड़ रुपये है.