Site icon SHABD SANCHI

Stock in Action: Iran-Israel की नई टेंशन के बाद पहली बार खुलेगा स्टॉक मार्केट

Iran-Israel New Tension: आपको बता दे शेयर बाजार में आज काफी बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है. इसकी वजह 2 अक्टूबर की छुट्टी के बाद बाजार का खुलना है. ये तब है जब 1 अक्टूबर को ईरान और इजराइल के बीच नया तनाव पैदा हुआ है. ऐसे में देखने वाली होगी बाजार की चाल.

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/author/ashish-dev-mishra/

Stock Market Open After Iran-Israel New Tension: आपको बता दे कि ईरान और इजराइल के बीच 1 अक्टूबर को नया तनाव पैदा हो गया. ईरान ने इजराइल पर 100 से ज्यादा मिसाइल से हमला कर दिया. ये घटना तब हुई जब भारत में शेयर बाजार बंद हो चुके थे, जबकि उसके अगले दिन 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के चलते देश में नेशनल हॉलिडे था और बाजार बंद थे. ऐसे में इस नई तनातनी का बाजार पर रिएक्शन गुरुवार को शेयर बाजार खुलने पर देखने को मिल सकता है.

क्या कहते है स्टॉक एक्सचेंज ‘गिफ्ट निफ्टी’ के आकड़े

इसके साथ ही गुजरात के गिफ्ट सिटी में चलने वाले इंटरनेशनल स्टॉक एक्सचेंज ‘गिफ्ट निफ्टी’ के आंकड़ों को देखें, तो गुरुवार को उसमें गिरावट का रुख नजर आ रहा है. गिफ्ट निफ्टी में 250 अंक तक की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में ईरान-इजराइल की नई टेंशन का असर कम दिखा है. एशिया के प्रमुख शेयर बाजारों में से एक जापान का निक्केई 225 करीब 2.57 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं अमेरिका का एसएंडपी 500 इंडेक्स 1 अक्तूबर को लगभग फ्लैट बंद हुआ था और 2 अक्टूबर को इसमें बढ़त देखने को मिली है.

ऐसे में देखना ये है कि भारतीय शेयर बाजार डूबता है या रॉकेट बनता है, क्योंकि इस बीच ओपेक+ देशों की ओर से क्रूड ऑयल के उत्पादन को बढ़ाने की नीति पर कायम रहने की खबर आ चुकी है. वहीं अमेरिका भी अपने यहां राष्ट्रपति चुनाव से पहले महंगाई पर नियंत्रण के संकेत दे चुका है. आज शेयर बाजार खुलने पर किन स्टॉक्स पर नजर रखनी है, उनकी लिस्ट यहां देख सकते हैं…

इन स्टॉक्स पर रखनी होगी नजर

शेयर बाजार आज खुलने पर चढ़ेगा या गिरेगा, ये तो आपको कुछ घंटे में पता चल जाएगा. लेकिन इस बीच इन कंपनियों के स्टॉक्स पर नजर रखी जा सकती है.

SBI: भारतीय स्टेट बैंक ने चालू वित्त वर्ष के अंत तक 600 नई ब्रांच खोलने का प्लान बनाया है. ये तेजी से उभर रहे नए रेजिडेंशियल इलाकों में खुलने वाली ब्रांच होंगी. इससे बैंक के नेटवर्क का विस्तार होगा. इतना ही नहीं बैंक अपने 1,772.7 करोड़ रुपए के एनपीए को बैड लोन कंपनियों को नीलाम करने की भी प्लानिंग कर रहा है, , जो इसके शेयर को आज पुश दे सकता है.

Mankind Pharma: फार्मा सेक्टर की इस कंपनी को भारत सीरम एंड वैक्सीन्स के अधिग्रहण के लिए सीसीआई से अनुमति मिल गई है. ये डील 13,630 करोड़ रुपए की है. इससे मैनकांइड को अपने पोर्टफोलियो में विस्तार का मौका मिलेगा.

Adani Enterprises: अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज ने अपनी दो सब्सिडियरी को अब स्टेप डाउन सब्सिडियरी बनाकर उनका विलय कर दिया है. अब अडानी इंफ्रास्ट्रक्चर और मुंद्रा सोलर टेक्नोलॉजी अडानी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) में मर्ज कर दी गई हैं. ये कंपनी ग्रीन हाइड्रोजन, सोलर मॉड्यूल और विंड टरबाइन पर काम करने वाली है.

Suzlon Energy : मल्टीबैगर बन चुके सुजलॉन एनर्जी के शेयर में भी आज मूवमेंट देखने वाला होगा. इसकी वजह कंपनी को सेबी की ओर से एक वार्निंग लेटर का मिलना है, जो लिस्टिंग और डिस्कलोजर से जुड़े नियमों का सही से पालन नहीं करने को लेकर है.

यह भी देखें :https://youtu.be/XqUPJNgDyHw?si=YXU4nwwKpQgYXGt3

Exit mobile version