Site icon SHABD SANCHI

रीवा जिले के चाकघाट में जमीन के विवाद में जमकर चलीं लाठियां, घायल SGMH में भर्ती

Sticks were used heavily in a land dispute in Chakghat of Rewa district

Sticks were used heavily in a land dispute in Chakghat of Rewa district

Sticks were used heavily in a land dispute in Chakghat of Rewa district: रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मांगी में जमीन के विवाद में जमकर लाठियां चलीं। दो युवकों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई। वहीं घायल के चाचा का आरोप है कि उसने आरोपियों से पानी मांगा तो आरोपियों ने युवक के चेहरे में पेशाब कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। और इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया।

घटना की जानकारी देते हुए घायलों के चाचा मनोज कुमार भूर्तिया ने बताया कि वह सड़क पर ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने गए थे, तभी मेरे चाचा का लड़का आया जिसका नाम अलबेला है वह बाइक रास्ते पर खड़ी कर दिया और मेरे चाचा लोग लट्ठ लेकर आए और भतीजे अंश भूर्तिया और सचिन भूर्तिया को मारने लगे जिसको सर में चोट आई है वहीं दूसरे भतीजे के साथ भी मारपीट की और उसको घर के अंदर ले जाकर 2 घंटे तक बंधक बनाकर रखा जहां उसके ऊपर पेशाब करने का आरोप है। पुलिस को सूचना देने के बाद जब पुलिस आई तब उनको घर से निकाला गया और भतीजे को थाने लेकर गए। बताया गया कि 50 वर्ष पूर्व जमीन का बंटवारा हुआ था लेकिन दादी के नाम की 10 बीघा जमीन का बंटवारा पिछले वर्ष गांव के बड़े लोगों द्वारा किया गया था मेरे हिस्से की जमीन जो मिली थी उसमें घर का निर्माण करा रहा था तो इन लोगों ने उसमें स्टे लगवा दिया 5 दिन पूर्व भी यह लोग मारने के लिए गए थे रात 11:00 बजे की घटना थी हमने डायल 100 को तीन बार फोन लगाया लेकिन नहीं आई युवकों को मारने वालों का नाम गौरी शंकर भूतिया सहित उनके पांच भाई और पांच से छह लोग शामिल थे।

Exit mobile version