Site icon SHABD SANCHI

अब फिट रहने के लिए मीठा छोड़ने की जरुरत नहीं! Stay Fit Without Quitting Sweets

Stay Fit Without Quitting Sweets

Stay Fit Without Quitting Sweets

Stay Fit Without Quitting Sweets: मैं मीठा खाने की शौकीन हूं। मुझे मीठी चीजें खाना बहुत पसंद है। चाहे म‍िठाई हो या केक, मैं उसे घर लाते ही चट कर जाती हूं। लेक‍िन हम सब जानते हैं क‍ि ज्‍यादा मीठा खाना सेहत के ल‍िए हान‍िकारक होता है। मीठा खाकर, तो मेरा भी वजन बढ़ गया। लेक‍िन फ‍िट, तो होना ही था। मैंने एक बार डाइट‍िश‍ियन से पूछा क‍ि क्‍या मैं मीठा छोड़े बगैर भी फ‍िट बन सकती हूं? जवाब सुनकर, तो मैं हैरान ही रह गई। उन्‍होंने कहा क‍ि यह संभव है क‍ि मैं मीठा छोड़े बगैर भी फ‍िट हो सकती हूं।

Stay Fit Without Quitting Sweets

हम में से कई लोग मीठा खाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन फिटनेस को बनाए रखने के लिए इसे पूरी तरह छोड़ पाना मुश्किल हो सकता है। मिठाइयां, चॉकलेट्स और अन्य मीठी चीजें खाने का मन, तो बहुत होता है, लेक‍िन जब बात स्वास्थ्य की आती है तो ज्‍यादा चीनी का सेवन वजन बढ़ने और कई बीमारियों का कारण बन सकता है। अगर आप भी मीठे के बिना अपनी फिटनेस बनाए रखना चाहते हैं, तो चिंता न करें। मीठा छोड़े बिना भी फिट रहना संभव है।

मीठा छोड़े बगैर खुद को फ‍िट कैसे रखें –

Exit mobile version