Minister Vijay Shah News In Hindi। मध्यप्रदेश शासन के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने का धमकी भरा मैसेज एवं ऑडियों रिकार्डिग सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। खडंवा की पुलिस समय गंवाए बिना हरकत में आ गई और एक्शन ले रही है। मीडिया खबरों के तहत मंत्री विजय शाह को फेसबुक एवं फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है।
Prabhas Film News | प्रभास बनेंगे बकासुर, प्रशांत वर्मा की फिल्म में निभाएंगे राक्षस का किरदार
फोन पर कही इस तरह की बात
मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का एक ऑडियों भी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी ने पार्षद गोलू बौरासी को फोन करके धमकाते हुए कहां है कि उसका अब दिमाग खराब हो गया है। वह अपने मंत्री को बता दें कि वह दो दिन और जी लें, तीसरे दिन वह नही बचेगा और उसका काम तमाम कर दिया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंत्री विजय शाह को फोन पर धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रजूर गांव निवासी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के गांव रजूर में न सिर्फ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है बल्कि मंत्री विजय शाह की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ाई गई है, हांलाकि यह अभी खुलासा नही हो पाया है कि आरोपी मंत्री को जान से मारने की धमकी क्यों दे रहा है। पुलिस आरोपी मुकेश दरबार से अभी पूछताछ कर रही है।
Ranjani Srinivasan: रंजनी श्रीनिवासन कौन हैं? जानेंं इनका हमास कनेक्शन