Site icon SHABD SANCHI

रीवा में श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का हुआ अनावरण, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया राजनीतिक गुरू

Statue of Srinivas Tiwari unveiled

Statue of Srinivas Tiwari unveiled

Statue of Srinivas Tiwari unveiled: रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे स्वर्गीय श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शामिल हुए। दरअसल जवा में अमर शहिद रघुनाथ द्विवेदी कबड्डी प्रतियोगिता एवं विंध्य के यशस्वी नेता श्रीनिवास तिवारी स्मृति प्रसंग तथा प्रतिमा अनावरण का भव्य आयोजन श्रीनिवास तिवारी विद्या सदन हायर सेकेंडरी विद्यालय नगमा में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की अगुवाई में भव्य दोपहिया वाहन रैली एवं बैंड बाजा के साथ प्रतिमा अनावरण स्थल पर लाया गया। जहां वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कर श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा का अनावरण कर जनता को समर्पित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह अमर पाटन, विशिष्ट अतिथि अरुणा तिवारी पूर्व प्रत्याशी सिरमौर विधानसभा, अभय मिश्रा विधायक सेमरिया, पूर्व मंत्री सईद अहमद, अमर शहीद के पिता राम शिरोमणि द्विवेदी सहित अन्य अतिथि मंचासीन रहे। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात आयोजकों द्वारा शॉल श्रीफल प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

Exit mobile version