State’s third skin bank will open in Rewa Medical College: श्यामशाह मेडिकल कालेज रीवा में प्रदेश का तीसरा स्किन बैंक खुलने जा रहा है। लंबे समय से रीवा में इसकी मांग की जा रही थी। क्योंकि बर्न यूनिट अलग से स्थापित होने के बाद भी स्किन की प्लास्टिक सर्जरी नहीं हो पाती थी। अब स्किन बैंक खुलने से मरीजों को यह सुविधाएं रीवा में ही मिल पाएंगी।
स्किन बैंक एक विशेष चिकित्सा सुविधा है जहां मृत व्यक्ति से त्वचा का दान प्राप्त किया जाता है, जिसे फिर से प्रोसेस कर जलने के रोगियों और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं के उपचार में उपयोग किया जाता है। इसमें उन मरीजों की स्किन भी ली जाएगी जो अस्पतालों में उपचार के दौरान ही ब्रेन डेड या फिर कार्डियक डेड हो जाते हैं। इसकी जल्द ही शुरुआत रीवा में की जाएगी। बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग की देखरेख में यह शुरुआत की जा रही है।मेडिकल कालेज प्रबंधन ने उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से भी समय मांगा है, उनके हाथों ही इसकी शुरुआत कराने की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि 27 अप्रेल को इसकी शुरुआत हो जाएगी।