Statement of the President of the Advocates’ Association regarding the new court building of Rewa: प्रदेश में मुख्यमंत्री 4 मई को रीवा के जिला एवं सत्र न्यायलय के नवीन भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस बीच अधिवक्ता संघ रीवा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र पांडे का बयान सामने आया है.
उन्होंने कहा कि नए भवन में सिर्फ सिविल और क्रिमिनल कोर्ट जा रही है जबकि रेवेन्यू, कंज्यूमर कोर्ट, फैमिली कोर्ट, टैक्सेशन पुराने कोर्ट में ही संचालित होंगे ऐसे में वकीलों को काफी परेशानी होगी और इसका भार आम नागरिक को भी उठाना पड़ेगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जब नया कोर्ट बन गया है अदालत वहां शिफ्ट होनी है तो बिना किसी विरोध के सभी अधिवक्ता वहां जाएंगे। इसके अलावा हम ये प्रयास कर रहे हैं कि ज़्यादा से ज्यादा कोर्ट नए भवन में शिफ्ट हो जाएं।
बतादें कि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने नवीन कोर्ट परिसर के उद्घाटन पर छपे कार्ड को लेकर भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि इन्विटेशन कार्ड में सीएम का नाम जजों के ऊपर रखा गया जो सही नहीं है. इसपर अब उन्होंने अपनी सफाई दी है।