भोपाल। राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने तिरंगा फहराया और उन्होने परेड की सलामी लिए। इस दौरान प्रदेश के पुलिस महानिर्देशक समेत अन्य आर्फिसर एवं विभिन्न विभाग लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार सामाजिक न्याय, किसान समृद्धि, जनजातीय उत्थान, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुदृढ़ स्वास्थ्य सेवाएँ, आधारभूत संरचना विस्तार, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, उद्योग प्रोत्साहन तथा सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं के रूप में लेकर कार्य कर रही है। इन क्षेत्रों में प्राप्त उपलब्धियाँ प्रदेश को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने की दिशा में मजबूत आधार तैयार कर रही हैं। राज्यपाल ने कहा कि मध्यप्रदेश को बाबा साहेब की जन्मस्थली होने का गौरव प्राप्त है और सामाजिक न्याय, समता तथा बंधुत्व के उनके विचार प्रदेश के मार्गदर्शक हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर सशक्त, आत्मविश्वासी और सम्मानित राष्ट्र के रूप में स्थापित हुआ है, जहाँ गरीब, युवा, किसान और नारी विकास के केंद्र में हैं।

मनाया जा रहा है कृर्षि वर्ष
राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने अपने संबोधन में कहा साल 2026 कृषि वर्ष के रूप में घोषित किया गया है और कृषि बजट 2003 के 600 करोड़ से बढ़ाकर 2024-25 उम 27 हजार करोड़ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश की 259 मंडियों में ई पंजीयन योजना लागू की गई है और करीब 40 लाख किसानों का पंजीयन किया जा चुका है।
मिल्क कैपिटल बनाने किए जा रहे प्रयास
राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गौ शाला में प्रति गाय का अनुदान 20 से बढ़ाकर 40 रुपए किया गया है। अब गौरशाला का बजट 250 से बढ़ाकर 505 करोड़ किया गया है। राज्यपाल मांगू भाई पटेल ने कहा पीएम आवास के तहत 11 लाख आवास में से 4 लाख से ज्यादा आवास तैयार हो चुके हैं और मुख्यमंत्री बजरा टोला योजना से 20 हजार से ज्यादा की बसाहट को सड़क से जोड़ने के लिए 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा विकसित भारत की गारंटी फिर ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के तहत अब 100 दिन की जगह 125 दिन का रोजगार दिया जाएगा।
