Site icon SHABD SANCHI

SBI Share क्यों Buy कर रहे हैं MF, जानें इस स्टॉक में बड़ी बाइंग की वजह?

sbi home loan news

SBI increased home loan interest rates

State Bank of India Share News: बीते दिन यानी सोमवार को शेयर मार्केट में GST बूस्टर के दम पर दमदार खरीदारी आई. Nifty ने 25000 के लेवल से पार जाकर ट्रेड किया और 25,022 का डे हाई लगा दिया. हालांकि उसके बाद उच्च लेवल से कुछ मुनाफा वसूली हुई और Nifty 246 अंकों की तेज़ी के साथ 24,877 के लेवल पर क्लोज हुआ. इस दौरान Banking Sector में अपेक्षाकृत कम खरीदारी आई लेकिन SBI के शेयर प्राइस लंबी कंसोलिडेशन रेंज को ब्रेक करके 825 के लेवल के ऊपर क्लोज़ करने में सफल रहा.

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mutual Funds ने जुलाई में 45,400 करोड़ रुपये के Stock Buy किए, जिनमें स्टेट बैंक ने 10,200 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश किया गया.

ACE MF के आंकड़ों के मुताबिक, MF के पोर्टफोलियो में स्टेट बैंक याने SBI के लगभग 128.58 करोड़ शेयर हैं. SBI MF और ICICI Prudential MF ने क्रमशः 22,910 करोड़ रुपये और 13,607 करोड़ रुपये मूल्य के 28.76 करोड़ और 17.08 करोड़ शेयरों के साथ सबसे ज़्यादा शेयर खरीदे….

SBI के स्टॉक MF के फेवरेट

SBI MF और ICICI MF हाउस के बाद HDFC MF का नंबर आता है, जिसके पास SBI के लगभग 15.86 करोड़ शेयर हैं, जिनकी कीमत 12,638 करोड़ रुपये है.

Qaunt MF ने 1238 करोड़ रुपये मूल्य के लगभग 1.55 करोड़ शेयरों के साथ SBI को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया. PPFAS MF के पास 60.15 करोड़ रुपये मूल्य के 7.55 लाख शेयर हैं.

MF की बाइंग से स्टॉक में तेज़ी आई

सबसे बड़े PSU Bank SBI के शेयर प्राइस जुलाई माह में 784 रुपए के सपोर्ट लेवल से बाइंग आई और स्टॉक 842 रुपए के लेवल तक चला गया. म्युचुअल फंड की बाइंग एक्टिविटीज़ का इस तेज़ी में योगदान रहा.

IT सेक्टर में भी म्युचुअल फंड की बाइंग

Large Cap IT स्टॉक Infosys और TCS में कुल मिलाकर 9,400 करोड़ रुपये का नया निवेश हुआ. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का स्थान रहा , जिनमें से प्रत्येक ने जुलाई में म्यूचुअल फंडों से 3,900 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.

नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक SBI के अलावा, जिन अन्य बैंकों में निवेश आया, उनमें Axis Bank, Kotak Mahindra Bank और ICICI Bank शामिल हैं, जिन्हें उक्त अवधि में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्राप्त हुआ.

म्यूचुअल फंड ने भी कई स्टॉक में अपने निवेश को कम किया, इंटरग्लोब एविएशन और इटरनल ने क्रमशः 2,400 करोड़ रुपये और 1,700 करोड़ रुपये की म्यूचुअल फंड द्वारा सबसे बड़ी बिक्री देखी. कुछ अन्य शीर्ष मौजूदा म्यूचुअल फंडों में HDFC AMC, HDFC Bank, Sun Pharma ग्रासिम इंडस्ट्रीज, BSE, MCX और मुथूट फाइनेंस शामिल हैं

Exit mobile version