SBI का Stock को ऑल टाइम हाई पर बाइंग की सलाह! जानें कहाँ जायेगा शेयर

sbi home loan news

State Bank of India Share News: आज यानी सोमवार 5 जनवरी को शेयर बाजार में ट्रेडिंग सेशन में Nifty ने 26373 का एक और नया ऑल टाइम हाई लगाया. इस बीच कुछ लार्ज कैप स्टॉक में तेज़ी रहे. देश के सबसे बड़े PSU बैंक SBI के शेयर प्राइस में नया ऑल टाइम हाई लेवल 1,015.50 देखने को मिला. जी हां State Bank of India के शेयर प्राइस सोमवार को 0.65% की तेज़ी के साथ 1,005.40 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस बैंक का मार्केट कैप 9.28 लाख करोड़ रुपए है.

ऑल टाइम हाई फिर भी शेयर खरीदने की सलाह

SBI के शेयरों में सोमवार को मज़बूत खरीदारी से हलचल देखने को मिली और एक बड़े वॉल्यूम के साथ स्टॉक ट्रेड हुआ. SBI के शेयर प्राइस सुपर बुलिश मोड में हैं. SBI के शेयर पिछले 5 लगातार सत्रों से बढ़ रहे हैं और सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

मोतीलाल ओसवाल के डेरिवेटिव्स और टेक्निकल रिसर्च के प्रमुख चंदन तापारिया का इस पर केंद्रीय बजट से पहले नज़रिया सकारात्मक है. उन्होंने कहा कि Nifty PSU Bank इंडेक्स ने डेली और वीकली दोनों चार्ट पर कंसोलिडेशन करके ब्रेकआउट दिखाया है, जो आगे और तेजी की संभावना का संकेत है.

SBI के शेयर प्राइस पर टिप्पणी करते हुए तापारिया ने कहा कि शेयर में 1,000 रुपये से ऊपर सकारात्मक रुझान जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि SBI हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बना रहा है, जो तेजी के रुझान के जारी रहने का संकेत दे रहा है.

उन्होंने कहा कि SBI ने 980 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट दिया है और 975 रुपये के आसपास मजबूत सपोर्ट मौजूद है. जब तक SBI इस सपोर्ट को बनाए रखेगा, हमें उम्मीद है कि स्टॉक में 1,040-1,045 रुपये के ज़ोन की ओर बढ़ेगा.

PSU Bank में पिछले कुछ दिनों से रैली चल रही है, जिसे SBI के स्टॉक ने लीड किया है. गौरतलब है कि, शेयर में निवेशकों ने लगातार रुझान दिखाया है और पिछले छह माह में 800 रुपए से लेकर 1000 रुपए की प्राइस रेंज में कई बार कंसोलिडेट करके ब्रेकआउट दिया और हायर हाई, हायर लो पैटर्न बनाया. स्टॉक में 900 रुपए के लेवल तक मल्टीपल सपोर्ट ज़ोन हैं.

क्या करें निवेशक

आपको बताएं अगर आप भी इसमें निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह सही मौका है. जी हां देरी बिल्कुल भी मत कीजिए क्योंकि अगले महीने की शुरुआत में ही बजट आना है. ऐसे में आपको कुछ मुनाफा हो सकता है. हालांकि आप अपनी तरफ से इस पर और भी रिसर्च कर सकते हैं या किसी जानकार वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *