Site icon SHABD SANCHI

Tirupati Stampede : तिरुपति मंदिर में टोकन लेने को लेकर मची भगदड़,6 की मौत ,25 लोग घायल

Tirupati Stampede : हिंदुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र कहा जाने वाले विश्व प्रख्यात मंदिर तिरुपति बालाजी में फिर एक बड़ा हादसा हो गया है।आपको बता दें यहां बुधवार को टोकन लेने को लेकर भगदड़ मच गई भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई। दरअसल, तिरुपति मंदिर के विशेष वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए 8 जगहों पर टोकन काउंटर बनाए गए थे। इस दौरान बैरागी पट्टेदा इलाके और एमजीएम स्कूल के काउंटर पर भगदड़ मच गई। यहां हजारों लोग मौजूद थे। भगदड़ में कई लोग दब गए और 6 लोगों की जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वालों में एक महिला मल्लिका की पहचान हो गई है।

टोकन लेने को लेकर मची भगदड़। Tirupati Stampede

आपको बता दें कि तिरुपति में हुए इस भीषण हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया है। बताया जा रहा है कि टोकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर अभी टोकन बंटना भी शुरू नहीं हुआ था, लेकिन उससे पहले ही यहां भगदड़ मच गई और इतना बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू 9 जनवरी को सुबह 10 बजे घायलों से मिलने तिरुपति अस्पताल पहुंचेंगे।

रात से ही टोकन के लिए जुटने लगी थी भीड़।

आपको बता दें वैकुंठ एकादशी का यहां विशेष महत्व है। देश के कोण कोने से श्रद्धालु इस माह में दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचते हैं। आपको बता दें इस वर्ष वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी से 19 जनवरी तक होनी सुनिश्चित हुई है। इसके लिए टोकन बांटने की व्यवस्था की गई थी। 9 जनवरी की सुबह से ही टोकन बांटे जाने थे, लेकिन इसके लिए 8 जनवरी की रात से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। बैरागी पट्टीडा पार्क और एमजीएम स्कूल सेंटर पर लोगों की लाइन लग गई। कुछ ही देर में 4 हजार से ज्यादा लोग जुट गए। इस दौरान भगदड़ मच गई।

टीटीडी चेयरमैन ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हादसे पर टीटीडी चेयरमैन बीआर नायडू ने कहा, ‘हमारा मानना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। डीएसपी ने एक इलाके में गेट खोला तो लोग भाग गए। 6 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से एक की पहचान हो गई है। अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सीएम नायडू पीड़ित परिवारों से मिलेंगे।

जिलाधिकारी ने किया जिला अस्पताल का दौरा।

भगदड़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पुलिस अधिकारी भीड़ को संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिसकर्मी भगदड़ के बाद घायल श्रद्धालुओं को सीपीआर देते भी नजर आ रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक जिस समय भगदड़ मची, उस समय एसपी सुब्बारायडू खुद टोकन वितरण केंद्रों पर व्यवस्था देख रहे थे। जिला कलेक्टर डॉ. एस वेंकटेश्वर और संयुक्त कलेक्टर शुभम बंसल ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हालचाल लिया। इसके अलावा तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने भी अधिकारियों के साथ स्थिति का जायजा लिया है।

कल से शुरू होंगे वैकुंठ द्वार दर्शन। Tirupati Stampede

आपको बता दें कि वैकुंठ द्वार दर्शन 10 से 19 जनवरी 2025 तक होने जा रहे हैं। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव ने एक दिन पहले कहा था कि वैकुंठ द्वार दर्शन तक तीर्थयात्रियों की पहुंच सुनिश्चित करना तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रोटोकॉल के अनुसार, 10 जनवरी को सुबह 4.30 बजे दर्शन शुरू होंगे। सर्व दर्शन सुबह 8 बजे किए जा सकेंगे।

Read Also : Farmer Registry Uttar Pradesh | सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना है तो तुरंत कराएं किसान रजिस्ट्री

Exit mobile version