Stalin’s Statement in discussion:16 बच्चे पैदा करने का समय आ गया है : एमके स्टालिन

Stalin’s Statement in discussion:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक कार्यक्रम में कहा कि अब 16 बच्चे पैदा करने का समय आ गया है. आपको बता दे कि इससे पहले मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती आबादी को लेकर चिंता जताई थी .

यह भी पढ़े :BRICS Summit 2024 in Russia:इस बार सबकी नजरें PM मोदी पर क्यों ?

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बाद अब मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बढ़ती आबादी को लेकर एक विवादित बयान दिया है . इस बयान के बाद उनकी जम कर आलोचना हो रही है .दरअसल उन्होंने  धर्मार्थ परिषद की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में नई पीढ़ी को 16 बच्चे पैदा करने की सलाह दी .

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मानव संसाधन विकास मंत्री शेखर बाबू की सराहना की .उन्होंने कहा कि मंदिरों के प्रबंधन और संसाधनों को सुव्यवस्थित करने के डीएमके सरकार के प्रयासों की सच्चे भक्तों द्वारा सराहना की जाती है. उन्होंने कहा कि बड़े-बुजुर्ग नवविवाहित जोड़े को 16 प्रकार की संपत्ति का आशीर्वाद देते थे. शायद अब 16 प्रकार की संपत्ति के बजाय 16 बच्चे पैदा करने का समय आ गया है.

अधिक बच्चों वाले परिवारों को अधिक सुविधाएं

आपको बता दे कि इससे पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बढ़ती बुजुर्ग आबादी को लेकर चिंता जाहिर की थी और भविष्य में इस चुनौती से निपटने के लिए अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी .

चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पहले हम एक कठोर क़ानून लाये थे , जिसमें यह प्रावधान था कि ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले परिवार चुनाव नहीं लड़ सकते हैं . लेकिन अब हम उस कानून को रद्द कर दिया है और हम उसे वापस ले रहे है .

बढ़ती उम्रदार आबादी चिंता का विषय : नायडू

उन्होंने कहां बढ़ती उम्रदार आबादी विशेषकर आंध्र प्रदेश में बढ़ती उम्रदराज आबादी चिंता का विषय है. जापान और चीन समेत कुछ यूरोपीय देश भी इस समस्या से जूझ रहे हैं. यह समस्या दक्षिण भारत में उत्पन्न हो रही है क्योंकि युवा लोग देश के अन्य हिस्सों या विदेश में जा रहे हैं.

यह भी देखें :https://youtu.be/ODHBtTZGKsA?si=QFc2RQpeD_U1HKgj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *