जबलपुर में पीएम के रोड शो में टूटा मंच, घायल हुए कई लोग

pm modi in jabalpur -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान एक हादसा हो गया. कटंगा से गोरखपुर मार्ग पर एक मंच टूट गया. मंच टूटने की वजह से कुछ लोग नीचे गिर गए. हालांकि इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

देश में लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के जबलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया। इस रोड शो के कई वीडियो सामने आए हैं. वीडियो नजर आ रहा है कि पीएम मोदी खुली जीप में सवार हैं और लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. सड़क के दोनों ओर भारी भीड़ नजर आ रही है। पीएम मोदी के रोड शो के दौरान एक हादसा भी हो गया. रोड शो के दौरान गोरखपुर क्षेत्र में दो मंच टूट गए. इससे मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर पड़े. इस हादसे में 5-6 लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.

बताया गया कि मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग चढ़ गए थे. जिसके चलते वह गिर गया. कटंगा चौराहे से शुरु हुआ पीएम मोदी का रोड शो छोटी लाइन तक लगभग एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक चला. रोड शो के रुट में बड़ी संख्या में लोग जुटे। कई जगहों पर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे. कई लोग अपने हाथों में पीएम की तस्वीर लेकर पहुंचे। पीएम के साथ भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे भी रोड शो में मौजूद रहे.

समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए

बता दें कि पीएम के जबलपुर दौरे से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर पीले चावल देकर रोड शो में आने के लिए आमंत्रित किया। रोड शो में सुरक्षा को लेकर तीन हजार से ज्यादा पुलिस जवान तैनात किए गए. बताया जा रहा है कि मंत्रोच्चारण के साथ इस रोड शो की शुरुआत की गई थी. समर्थकों ने जय श्री राम के नारे भी लगाए।

पीएम ने सिर्फ रोड शो किया

जबलपुर में पीएम मोदी के रोड शो में लगभग 50 हजार लोग शामिल हुए. जबलपुर में भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे की टक्कर कांग्रेस के दिनेश यादव से है. एक ख़ास बात ये भी है कि यहां सिर्फ पीएम ने रोड शो किया उन्होंने कोई जनसभा नहीं की. पिछली बार लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा के राकेश सिंह ने जीत हासिल की थी. जबलपुर के बारे में कहा जाता है कि एक तरफ जहां आदिवासी वर्ग के लोगों का इस जिले से जुड़ाव है वहीं दूसरी तरफ पूरे महाकौशल के साथ विंध्य तक इस इलाके का प्रभाव है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *